Bounsi News: मामूली विवाद को लेकर नंदोई के द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों के साथ की गई मारपीट, हुई प्राथमिकी दर्ज

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

मामूली विवाद को लेकर नंदोई के द्वारा रविवार की देर शाम सरहज,सास, ससुर और पत्नी के साथ मारपीट की गई है। यह मामला बौंसी थाना क्षेत्र के अंगारू जबड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि, शाम को करीब 6:00 बजे जब आवेदिका घर का काम कर रही थी। उसी वक्त अश्विनी चौधरी उनके घर पहुंचा। घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। आवेदन के अनुसार आरोपी कहलगांव के अनादिपुर का रहने वाला है। जो वर्तमान में इंडियन गैस एजेंसी में कार्यरत है एवं बौंसी गुड़िया मोड़ में रहता है। मारपीट के क्रम में बीच-बचाव करने आई महिला की ननद अनीता देवी, रीना देवी, ससुर लक्ष्मी झा और सास मंजू देवी के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में अनीता देवी जख्मी हो गई है। वहीं लक्ष्मी झा को सर पर गहरी चोट आई है। जानकारी हो कि पूर्व में भी मारपीट की घटना की गई थी। जिसको 

लेकर बौंसी थाना में शिकायत की गई थी। नंदोई के द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया और कहा गया कि, इस घर में मैं रहूंगा। तुमको एवं तुम्हारे ससुर को यह मेरे नाम से लिखना होगा नहीं तो मार पीट कर बर्बाद कर दूंगा। जानकारी हो कि, आरोपी शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर चुका है। पहली पत्नी भी आरोपी से काफी प्रताड़ित है और उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है। मारपीट की घटना के बाद सभी लोग सहमे हुए हैं। जिसकी वजह से रात तक थाना में पड़े रहे। वहीं गंभीर रूप से जख्मी ससुर का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें