Bounsi News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, हुए 8 लोग जख्मी

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में 8 लोग जख्मी हो गए हैं। यह घटना बौंसी थाना क्षेत्र के बलुआतरी गांव की है। जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में जमकर चाकू और फिर से भी चलाए गए हैं। बताया जा रहा है कि, मंगलवार को मारपीट की घटना बच्चे बच्चे के विवाद में हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार एक बच्चे को दूसरे परिवार के एक बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा मारपीट कर दी गई। जिसके उपरांत आपस में विवाद होते होते 

घटना ने विस्तार रूप ले लिया। जानकारी हो कि, घटना में एक पक्ष के मोहम्मद रेहान, बीबी इशरत, उसका पुत्र मोहम्मद जावेद, अफजल, मोहम्मद मोनू, शहबाज आदि जख्मी है। जबकि दूसरे पक्ष के शमीम अख्तर, मोहम्मद जीसान जख्मी है। घटना के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कराने दोनों पक्ष के लोग बौंसी थाना पहुंचे। जहां से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया। हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आरके सिंह के द्वारा सभी का इलाज देर रात तक किया गया। घटना के उपरांत गांव में तनावी माहौल है। बौंसी थाना में प्राथमिकी के लिए दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग आवेदन दिया जा रहा है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें