Pakur News: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निजी शिक्षण संस्थानों के साथ की बैठक.


ग्राम समाचार, पाकुड़। गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी एडीपीओ  जयेंद्र कुमार मिश्रा एम आई एस इंचार्ज मुकेश कुमार  जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर  निजी शिक्षण संस्थानों के साथ वार्तालाप करते हुए विद्यालयों की  स्थिति की जानकारी ली। निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों एवं प्राचार्य  से बात करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निजी शिक्षण संस्थानों की  बधाई देते हुए  कहा इस कोरोना काल में आप लोग जो भी बच्चों के लिए सेवा कर रहे हैं बहुत बड़ी बात है। पूरा जिला की टीम आप सबों को इसके लिए बधाई देती है । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में  बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं फिर भी हमें कुछ सरकारी कार्य समय सीमा के अंदर पूरे करने होते हैं। उन्होंने कहा कि यू डाइस  हर साल भरना पड़ता है । पिछले वर्ष का जारी कर दिया गया है इसे जल्द से जल्द 5 दिनों के अंदर भर कर जमा करना चाहिए। एस डी एम आई एस  को भी पूरा करना है । वहीं यू डाइस भरने के प्रशिक्षण देते हुए मुकेश कुमार एम आई एस इंचार्ज ने यू डाइस से संबंधित सारी जानकारियां एक-एक कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े 75  विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रचर्य को बारी-बारी से जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा यदि विद्यालय में छात्रों का नामांकन नहीं हुआ है तो वहां जीरो भरे ।किंतु यू डाइस समय सीमा के अंदर भरकर स्वयं ही वेबसाइट पर भेजें । इसके लिए पहले यू डाइस पीडीएफ से निकालकर रफ कर ले । उन्होंने कहा कि कोई भी जानकारी  गलत नहीं देनी है  ।आंकड़ा को सही सही भरने हैं  । यदि  आंकड़ा भरने में असुविधा होती है या नहीं समझ में आता है वे  दूरभाष से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं । वही  जयेंद्र मिश्रा एडीपीओ  ने बताया कि कुछ प्राचार्यो द्वारा समय सीमा बढ़ाने की बात  कही है इस पर मिश्रा जी ने बताया कि यह समय सीमा जिला पदाधिकारी के द्वारा तैयार नहीं किया जाता है। समय सीमा राज्य एवं भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाता है। हम लोग उस पर अमल करते हैं । जैसे ही कोई सूचना आती है इसकी जानकारी तुरंत ही निजी शिक्षण संस्थान को दिया जाता है । इसके लिए चिट्ठी निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्द हो सके यू डाइज एवं एस डी एम आई एस भरकर  वेबसाइट  में डालना चाहिए।  जमा करना चाहिए। यदि कोई पासवर्ड भूल गए हैं इसके लिए  बीआरसी संपर्क करें ।वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा जारी बैठक में  झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राम रंजन सिंह के अतिरिकत  जिले के लगभग 75 स्कूलों के प्राचार्य  ऑनलाइन मीटिंग में भाग लिया.

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें