Banka News: विशेष मेघा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले को 50 हजार वैक्सीनेशन कराने का दिया गया लक्ष्य

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

जिला पदाधिकारी बांका, द्वारा उनके कार्यालय वेश्म में शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े उप विकास आयुक्त बांका, सिविल सर्जन, बांका सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा दिनांक 21.06.2021 एवं 22.06.2021 को विशेष मेघा वैक्सिनेशन अभियान के तहत जिले को 50 हजार वैक्सिनेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है। सभी प्रखंड का प्रतिदिन लगभग 2500 वैक्सिनेशन कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। पिछले मेघा वैक्सिनेशन कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इस बार भी बांका जिला को दो दिनों में 50 हजार वैक्सिनेशन करने का लक्ष्य दिया गया है। इस वार 200 सौ से अधिक सत्रों में टीकाकरण कार्यक्रम किया जाना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मोबलाइजर यथा शिक्षक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, जीविका, आवास सहायक, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, 

पंचायत रोजगार सेवक इत्यादि के माध्यम से 18 (+) एवं 45 (+) लाभुकों को प्रत्येक प्रखंड में बने वैक्सिनेशन केन्द्रों पर पहुचाते हुए वैक्सिनेशन कराने का निदेश दिया गया है। वैक्सिनेशन का समय पूर्वाह्न्न 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रखा गया है। इस दिन सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड में भ्रमण कर वैक्सिनेशन के कार्यों का जायजा लेंगे एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा निदेश एवं सुझाव भी देंगे । वैक्सिनेशन केन्द्रों की सूची सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है। अगर वैक्सिनेशन हेतु और वैक्सिनेशन केन्द्र की आवश्यकता पड़ती है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से वैक्सिनेशन केन्द्र बना सकते है। बैठक में जिला ग्रमीण विकास अभिकरण के निदेशक मफूज आलम, अपर समाहर्ता (राजस्व) माधव सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अमिताभ सिन्हा उपस्थित थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें