Banka News: कोविड-19 वैक्सीनेशन माइक्रो प्लानिंग को लेकर शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

कोविडि- 19 वैक्सीनेशन माइक्रो प्लानिंग को लेकर शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय वैश्म में समीक्षात्मक बैठक की गयी, जिसमें सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन बांका, जिला प्रबंधक, स्वास्थ्य समिति ने भाग लिया। बांका जिला में वैक्सीनेशन तीव्र गति से कराने को लेकर विशेष चर्चा की गयी। निदेश दिया गया कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी माइक्रो प्लानिंग के तहत जिला स्थित एक अच्छे हाई स्कूल का चयन करते हुए वैक्सीनेशन शिड्यूल तैयार करायेंगे। जिले के शत प्रतिशत शिक्षक एवं उनके परिजनों को अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराने का निदेश दिया 

गया। शिक्षक का यह भी दायित्व होगा कि, वे अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलायेंगे एवं लोगों के बीच टीकाकरण से संबंधित व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के साथ-साथ समाज में एक मार्गदर्शी की भूमिका के रूप में रहेंगे। वैसे व्यक्ति जिन्हें वैक्सीनेशन के दौरान बुखार आ गया या बिमार पड़ गये उन्हें वैक्सीनेशन चैम्पीयन के रूप में प्रशस्त्रि पत्र दिया जाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे। उपर्युक्त बिंदुओं के संबंध में शिक्षा विभाग को लगातार माइकिंग कराने का निदेश दिया गया। यह भी निर्देश दिया गया कि, प्रत्येक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस चरण में अपने क्षेत्रान्तर्गत 90 प्रतिशत शिक्षकों एवं उनके परिजनों का वैक्सीनेशन सम्पन्न नहीं होता है, तबतक उनका वेतन स्थगित किया जाएगा। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें