Godda News: राजाभीठा प्रक्षेत्र में उपायुक्त ने चलाया वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत, बड़ा डुमरहील के धमनी, कुशबिल्ला पंचायत के केड़ोबाजार, कुशबिल्ला चौक पर एवं उनके समीपवर्ती गांवों में कोविड टीकाकरण को लेकर डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कोविड टीकाकरण को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य से घर-घर जाकर उपायुक्त ने ग्रामीणों को कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया। बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में लोग प्रेरित होकर स्वैच्छा से अपना टीका लगवाया। कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उपायुक्त महोदय ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है। शत प्रतिशत जनमानस को कोविड टीका से लाभान्वित किया जा सके इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा की कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। साथ हीं वैक्सिनेशन के समय कोविड नियमों यथा-सामाजिक दुरी, मास्क का प्रयोग अवश्य रूप से करें। इसके अलावे भ्रमण के क्रम में राजाभीठा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर वहां के मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के आलावा बाल चिकित्सालय (पीडियाट्रिक वार्ड ) बनाए जाने को लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। उपायुक्त के द्वारा केड़ोबाजार बाजार में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर उपस्थित ग्रामीणों को टीकाकरण से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। उनके द्वारा बताया गया कि कोविड टीका व कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के उदेश्य से सभी पंचायतों में जांच दल व सर्वे दल द्वारा जांच किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, सखी मंडल के सदस्यों द्वारा जांच व सर्वे कर जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण जैसे:- सर्दी-बुखार, खांसी व अन्य लक्षण मिलेंगे, उनकी कोरोना जांच प्रखंड स्तर पर कर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जायेगी। साथ हीं होम आइसोलेशन में रहने वालों को होम आइसोलेशन किट दिया जा रहा है। जिन मरीजों के घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। गंभीर लक्षण वाले संक्रमितों को कोविड अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। ऐसे में आवश्यक है कि वर्तमान में संक्रमण के रोकथाम को लेकर आप सभी साफ-सफाई, बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य सुनिश्चित करें। उपायुक्त के द्वारा बोआरीजोर प्रखंड के अंतर्गत शंभू रमानी एवं एक दिव्यांग महिला को कोरोना संक्रमण के टीका लगाकर जागरूकता लाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ नवीन कुमार पंडित को कोरोना वारियर्स का प्रशस्ति पत्र दिया गया।ताकि इनसे प्रेरित होकर समाज में फैली कोरोना के टीका से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर लोग बढ़-चढ़कर टीका लेने हेतु जागरूक होकर अधिक से अधिक संख्या मैं अपनी सहभागिता निभाएं। भ्रमण के दौरान उपायुक्त के द्वारा बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत ग्राम ऊपरबंदा में बिरसा मुंडा जी के प्रतिमा पर उनके शहादत दिवस के अवसर पर पुष्पगुच्छ से माल्यार्पण किया गया। मौके पर वरीय पदाधिकारी बोआरीजोर सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा वासुदेव प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर धीरज प्रकाश, एमओआईसी बोआरीजोर डॉ0 खालिद अहमद एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें