बांका न्यूज: 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को लगेगा टीका, महाभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल के माध्यम से किया


ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

6 महीने में 6 करोड़ लोगों को लगेगा टीका महाभियान का शुभारंभ सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल के माध्यम से किया। बांका जिला के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को विशेष रूप से अभियान को सफल बनाने हेतु प्रखंडों का सतत भ्रमण एवं प्रवेक्षण का निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। शाम 04 बजे तक 24 हजार लोगों को 18 ( + ) एवं 45 (+) टीका दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय के गाँधी 

चौक पर स्थित पुरानी अस्पताल में नाईन टू नाईन शिविर में पूर्वाह्न्न 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक कार्यरत रहने वाले टीका केन्द्र की स्थापना की गयी है। कोई भी व्यक्ति 18 (+) एवं 45 ( + ) 09 बजे दिन से 09 बजे रात तक कभी भी जाकर इस टीका केन्द्र पर टीका ले सकता है । टीका केन्द्र मूल भूत सुविधाएँ यथा शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, प्रतिक्षालय में टीका से पूर्व एवं टीका के बाद बैठने की व्यवस्था की गयी है। केन्द्र में प्रर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मी एवं चित्सिकों की प्रतिनियुक्ति 

की गयी है, ताकि भीड़ होने की स्थिति में लोगों को ज्यादा देर तक प्रतीक्षा ना करना पड़े। सहज एवं सुगम तरीके से लोगों को टीकाकरण की सुविधा प्राप्त हो सके । इस केन्द्र पर संध्या 05 बजे तक कुल 164 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस केन्द्र पर महिलाओं के लिए अलग से इंक्लोजर बनाया गया है। जिला पदाधिकारी के निदेश पर नाईन टू नाईन टीकाकरण शिविर में अपर समाहर्त्ता माधव सिंह एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी, बांका को प्रवेक्षण हेतु लगाया गया है । 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें