ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका।
सोमवार दोपहर 11 बजे के करीब पंजवारा थाना क्षेत्र के नीलगढ़ी गाँव के विलास यादव की 40 वर्षीय पत्नी करुणा देवी अपने बथान में सफाई कर रही थी। इसी दौरान सफाई करते हुये लिकेज बिजली के तार को भूल बस छु लिये जिससे उनको जोरदार
झटका लगा और दूर जा कर गिर पड़ी। घटना की सूचना पर घर के और आस पास केलोग दौड़े तब तक उनकी मौत हो चुकी थी । इस हादसे के बाद परिवार के सभी सदस्यो में कोहराम मचा हुआ है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें