चांदन न्यूज: कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि पिछले दिनों की तरह सिविर लगाकर कोविड-19 नेशन की तैयारी को लेकर,जिलाधिकारी बांका के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 19 जून 2021 वैक्सिंग प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक की गई थी। समीक्षा बैठक की क्रम में प्रखंड चांदन अंतर्गत 18 + आयु वर्ग एवं 45 + आयु वर्ग के ग्रामीणों के बीच में हूई वैक्सीनेशन की स्थिति असंतोषजनक देखा गया। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी बांका सुहर्ष भगत के निर्देश पर 1 जुलाई 2021 गुरुवार सुबह 8:00 बजे से चांदन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जैसे असोढ़ा, धनुवसार,बडफेडा-तेतरीया, उत्तरी बारने, दक्षिणी बारने, बोड़ा सूइया, चंदवारी, एवं चांदन पंचायतों में विशेष अभियान के तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया जाएगा।जिसमें (1)असुढ़ा पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय जीरोपहरी, प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुसुम घट लहर्निया,(2) धनूवासार पं० के प्रोन्नत मध्य विद्यालय लोहटनियां, आंगनवाड़ी केंद्र विश्वकर्मा नगर, (3) उत्तरी बारने के पंचायत भवन बगरा, आदिवासी छात्रावास मथुरा, (4) दक्षिणी बारने के प्राथमिक विद्यालय गज्जोरायडीह, समुदायिक भवन मथडिह, प्राथमिक विद्यालय मंझली,(5) बडफेरा- 

तेतरिया के प्रोन्नत मध्य विद्यालय अम्तूआ, प्राथमिक विद्यालय बडफेरा, प्रोन्नत मध्य विद्यालय हथिया पात्थर, प्राथमिक विद्यालय बलसारा,( 6) बोड़ा-सूइया के पंचायत भवन सूइया (7) चांदवारी के मनरेगा भवन केंदुआर, आंगनवाड़ी केंद्र चांदवारी, एवं चांदन पंचायत के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चांदन, कुल मिलाकर 7 पंचायतों में 19 वैक्सीनेशन शिविर बनाए गए हैं। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई। विशेष अभियान अंतर्गत स्थानों पर विभाग के आंगनवाड़ी, सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंधक, पीडीएस दुकानदार, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार, सेवक किसान सलाहकार, सुरक्षा ग्राही, विकास मित्र, बीएलओ, वार्ड सदस्य, पैक्स अध्यक्ष, व प्रबंधक, के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। इस संबंध में वीडियो दुर्गा शंकर ने बताया कि इस अभियान के अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र पर किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल सूचित कर जानकारी प्राप्त किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य सीडीपीओ बंदना दास कल्याण पदाधिकारी भोला दास इत्यादि के साथ स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा अवलोकन किया जाएगा। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें