Rewari News : आत्मनिर्भर हरियाणा कार्यक्रम के तहत आईजीयू ने चलाया अभियान

आत्मनिर्भर हरियाणा कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद, रेवाड़ी के साथ सामाजिक और शिक्षण संस्थाऐं कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे है इसमें इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के द्वारा समाज एवं युवाओं में कौशल और क्षमता निर्माण को लेकर उत्प्रेरित-उभरते उद्यमियों के लिए अभिनव व्यावसायिक विचार (Catalyse-Innovative business ideas for emerging entrepreneurs ) द्धकार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. एस.के.गक्खड़ के नेतृत्व, कुलसचिव महोदया डाॅ. ममता कामरा सहित कार्यक्रम संयोजक डाॅ. सोनू मदान के मार्गदर्शन पर चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 15से 29 वर्ष के युवाओं में उभरते व्यवसायिक विचारों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव के पंजीकरण की तिथि दिनांक 21 मई, 2021 से शुरू हो गई और दिनांक 08 जून, 2021 को पंजीकरण की अंतिम तिथि है। इस कार्यक्रम में युवाओं के व्यवसायिक प्रस्ताव को प्रेरित के लिए विजेता को प्रथम स्थान पर 3100 रूपयें, द्वितीय स्थान पर 2100 रूपयें और तृतीय स्थान पर 1100 रूपयें आकर्षक राशि उपहार के रूप में दी जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाॅ. सुशांत सिंह, आयोजन सदस्य समाज सेवी डाॅ. अरूण गुप्ता, समाज सेवी डाॅ. नवीन अरोड़ा, समाज कार्य विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ. गीतिका मल्होत्रा और योग विभाग के विद्यार्थी सचेत है। इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 8930926999 और 9664388710 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें