Rewari News : कोरोना महामारी को लेकर हुई पोेस्टर प्रतियोगिता का आयोजन



कोरोना के विरूद्ध समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने की इसी श्रृंखला में आज इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के समाज कार्य विभाग की ओर से ‘आॅनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का थीम ‘कोरोना और कोरोना से सम्बन्धित मुद्दे और सभी प्रतिभागी 18 वर्ष से कम के बच्चे रहे। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. एस.के.गक्खड़ के नेतृत्व, कुलसचिव महोदया डाॅ. ममता कामरा सहित विभागाध्यक्ष डाॅ. सोनू मदान के मार्गदर्शन पर चलाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विकट दौर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करना और बच्चों में सकरात्मक उर्जा का सृजन करना है। इस प्रतियोगिता का आयोजन समाज कार्य विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ. गीतिका मलहोत्रा के अग्रणी नेतृत्व में किया। उन्होनंे कहा कि बच्चों के साथ आनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विचार मंथन करना और कोरोना के पश्चात समाज में डर, निराशा, लाचारी और नकारात्मक को दूर करना है। समाज कार्य विभाग अपनी गतिविधियों से कोरोना महामारी के बारें में जागरूक लाना, व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा करना और लोगों को आगामी प्रयासों के लिए प्रेरित करने के लिए प्रयास कर रहा है। इस प्रतियोगिता में डाॅ. स्वाति और डाॅ. अर्पण, सहायक प्रोफेसर, समाज कार्य विभाग ने भी सहयोग दिया। समाज कार्य विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र सीमा, नवीन, योगेश, पारूल, खुशबु, तेजेन्द्र, जय, प्रदीप और प्रथम वर्ष के छात्र दीपक, पल्लवी, अरूण, अनूप, सुदेश, प्रियंका, अजीत, नेहा, नरदेव, अंकित, सपना विद्यार्थियों ने बहुत ही बखूबी से भाग लिया और प्रतिभागी को प्रतियोगिता के लिए प्रेरित कर कोरोना के बारें में जागरूक भी किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें