रेवाड़ी, 15 मई। कोरोना महामारी में जिला प्रशासन ने दुकानदारों के लिए एसओपी जारी की हुई है। शहर में एसओपी का पालन हो रहा है अथवा नहीं इसका निरीक्षण करने के लिए एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें चार दुकानें खुलीं पाई गई जो कि एसओपी नियमों की अवहेलना कर रहे थे। एसडीएम रविन्द्र यादव ने इन दुकानों पर 45 सौ रुपए का जुर्माना किया गया।
एसडीएम ने कहा कि रेवाड़ी सब डिवीजन में दुकानों का औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें और सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का पालन करें। उन्होंने कहा कि पैसा तो पूरी जिंदगीभर कमा सकते हैं लेकिन यदि जिंदगी नहीं रही तो फिर पैसे किस काम के।
यहां यह भी बता दें कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कोविड महामारी के दौरान फल सब्जियों, किरयाना, दवाईयों व एम्बुलैंस के रेट निर्धारित किए गए है तथा दुकानदारों को एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए हुए हैं।
इसके अलावा निरीक्षण टीम द्वारा नपा क्षेत्र बावल में निर्धारित समय से पूर्व खुली पाई गई दुकानों के भी चालान किए गए।
बॉक्स : जिला नगरायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्र मेें सभी दुकानदारों को एसओपी का पालन करना चाहिए। दुकानदारों के लिए यह नफा-नुकसान देखने का समय नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए रेट पर ही सामान की बिक्री करें अधिक रेट वसूलने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें