Rewari News : हिसार में किसानों पर आंसूगैस गोले बरसाना, लाठीचार्ज करना दमनात्मक व निंदात्मक कार्यवाही : समय सिंह

बीजेपी सरकार और हरियाणा की गठबंधन की सरकारों द्वारा आज हिसार में किसान आंदोलन संयुक्त मोर्चा के के किसान नेताओ द्वारा निर्धारित कार्यकर्म के अंतर्गत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का  किसानों द्वारा अपनी मांगे मनवाए जाने के समर्थन में किये जा रहे शांतिपूर्ण विरोध परदर्शन में आये किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक, लाठीचार्ज एवम आंसूगैस गोले दागने पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी)के रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह ने इस पुलिसिया कार्यवाही की घोर निंदा करते हुए इसे देश के अन्नदाताओं के विरुद्ध दमनात्मक तानाशाही की संज्ञा दी है। बाईट : समय सिंह जिला प्रधान भाकियू 



रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि एक तरफ देश का प्रधानमंत्री मंत्री एक दिन पहले ही देश के किसानों के अनाज उत्पादन में किये गए अप्रत्याशित कार्यो के लिए देश के अन्नदाता को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 8 वी किश्त की आर्थिक मदद की घोषणा करता है,वही उनकी पार्टी का ही प्रदेश का मुख्यमंत्री किसानों पर आंसूगैस के गोले डलवाकर,पुलिस से लाठी यो से पिटवाकर दमनात्मक रूप से घोर अपमान कर रहा है।मैं इस निकम्मी असफल सरकार के मुख्यमंत्री से पूछता हूँ कि क्या कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल के नियम,धारा-144 लागू होने के नियम केवल आम आदमी,देश के अन्नदाता पर ही लागू होते है,क्या किसी एक विशेष सत्ताधारी पार्टी के किसी भी नुमाइंदे या प्रतिनिधि पर लागू नही होते ।

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला रेवाड़ी संगठन के समस्त पधाधिकार्यो, बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुजर, कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द नम्बरदार, जाटूसाना ब्लाक प्रधान दयाकिशन ढकिया, रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नीलाल यादव, रेवाड़ी जिले के युवाविंग के प्रधान कमल यादव, उपप्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर, गुग्णसिंघ उर्फ राजकुमार आदि नेताओ ने भी हिसार में आज किसानों पर हुए आंसूगैस, लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेताया है कि पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु के विधानसभा चुनावों, उत्तरप्रदेश के जिलापरिषद पंचायत चुनावों के परिणामों से भी इस तानाशाही दल ने किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन के पड़े प्रभाव से कोई शिक्षा नही लेकर किसानों पर अत्याचार बढ़ा दिया है जो कि इस सरकार द्वारा किया गया अमानवीय एवम निंदनीय कृत्य है।संगठन पदाधिकारियो द्वारा तीनो काले कृषि कानूनो को पूर्णतया रद्द करके एम एस पी का कानून बनाने की अपनी मांग दोहराई गई है ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें