Rewari News : डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 5 मिनी एंबुलेंस बस, कैंप कार्यालय से डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



कोरोना महामारी के दौर में रेवाड़ी जिला प्रशासन पूरी टीम भावना के साथ कोरोना रोकथाम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। कोरोना से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रबंधों में जहां जागरूकता मुहिम निभाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की उल्लेखनीय भागीदारी है वहीं स्वास्थ्य विभाग के हर कदम में सक्रिय सहयोगी पुलिस व रोडवेज विभाग एंबुलेंस देकर बन रहा है। पुलिस विभाग की ओर से जहां 11 इनोवा गाड़ी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई हैं वहीं बुधवार को डीसी यशेन्द्र सिंह ने 5 मिनी रोडवेज बसें जो एंबुलेंस रूप में परिवर्तित की गई हैं, को स्वास्थ्य विभाग को जनसेवा के लिए सौंपा। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कैंप कार्यालय से रोडवेज की ओर से तैयार पांच मिनी बस एंबुलेंस का निरीक्षण करने उपरांत स्वास्थ्य विभाग को देते हुए जिला में प्रभावी रूप से मरीजों की सेवा में दिए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिन रात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों की देखभाल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ऐसे में अन्य विभागों के माध्यम से जो भी जरूरत है उसकी उपलब्धता प्रशासनिक स्तर पर कराई जा रही है। डीसी ने बस एंबुलेंस का अवलोकन करते हुए कहा कि जिला की इन पांच मिनी एंबुलेंस बसों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर किया जाएगा। इन मिनी एंबुलेंस बस में चार बैड की व्यवस्था व अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं ताकि मरीजों को समय पर इलाज मुहैया हो सके। सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, ने कहा कि रेवाड़ी जिला प्रशासन उपायुक्त के मार्गदर्शन में निरंतर सहयोगी है। हर विभाग पूरी सजगता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को देने में सहयोगी बन रहा है। किसी भी रूप से कोरोना काल में दी जा रही विभागीय सेवाएं जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान भी बन रही हैं। उन्होंने कहा कि वे पूर्ण रूप से जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं जिसमें पूरा जिला प्रशासन उनकी कार्यशैली में सहयोगी बन रहा है। मिनी एंबुलेंस बस को उपायुक्त ने कैंप कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग को समर्पित किया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ सुशील माही व रोडवेज के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें