Pakur News: किसानों का दुश्मन है भारतीय जनता पार्टी-समद अली


ग्राम समाचार, पाकुड़। झामुमो जिला सचिव समद अली ने कहा भाजपा सरकार की किसान विरोधी काला कानून के विरोध में देश के किसान लगभग 5 महीना से आंदोलन कर रहे हैं । इस पर भाजपा के लोग चुप्पी साधे हुए हैं।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने किसान हित के लिए विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। ₹50000 तक के किसान ऋण माफी किया गया ।किन्तु  किसान की आय दोगुनी करने का झांसा देकर आज भाजपा सत्ता हासिल कर लिया और उनके मित्र अनिल अंबानी और अडानी के लिए किसान विरोधी काला कानून लाकर देश के किसानों को अपने भूमि से बेदखल करने का संयंत्र रचना शुरू कर दिया ।भाजपा पहले अपने गिरेबान पर झांके उसके बाद दूसरे पर उंगली उठाए। झामुमो जिला सचिव समद अली  ने कहा हेमंत सरकार राज्य में बैठते ही सबसे पहले किसानों का समर्थन में आगे आये। देश के किसान  लगभग 5 महीने से  आंदोलनरत है इस पर अभी तक भाजपा के किसी भी नेता एक शब्द तक  नहीं कहा। जिसमें झारखंड के 14 संसद में से 12 संसद भाजपा का ही इस बिल का समर्थन किया था। भाजपा घड़ियालू आंसू बहाना बंद करे।जिस किसानों पर लाठी और गोली चला रही है ।भाजपा किसानों का दुश्मन है । केंद्र सरकार की गलत रवैया पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में काफी वृद्धि होती आ रही है । भाजपा क्यों चुपी साधे हुए है, हजारो किसानों की मौत हो चुकी है भाजपा चुप क्यों है!भाजपा को  नाटक में महारत हासिल है।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें