Pakur News: गाइडलाईन के अनुरूप लोगो ने अपने-अपने घरों में ही नमाज़ ईद उल फितर अदा की.


ग्राम समाचार, पाकुड़।जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रो में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने अपने घरों से ही ईद उल फितर की नमाज अदा की. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के गाइड लाइन पर अमल करते हुए लोगो ने अपने घरों में अपने परिवार के साथ नमाज़ अदा की और खुशी मनाई।हालांकि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा गाइडलाईन को देखते हुए सभी ईदगाह एवं मस्जिदों में पुलिस सुबह से ही मुस्तेद दिखी। पुलिस ने सभी को अपने अपने घरों से ही ईद की नमाज अदा करने के लिए अपील किए. हाफिज हासिम अशरफी ने ईद के फजीलत बयान करते हुए कहा कि ईद की सच्ची खुशी रोजदार को हासिल होती है जो एक महीना भूख व प्यास की सिद्दत बर्दास्त कर रोजा रखते है । अल्लाह की  इबादत करते है । ईद उनके लिए खुशी का पैगाम है। ईद खुशी बांटने व आपसी भाई चारा का पैगाम है । हमारे नबी ने ईद पर इंसानियत के पैगाम देते हुए उन मुजरिमों को आज़ाद किया है । जो संगीन जुर्म किया था अशरफी ने कहा कि नबी के सुन्नत अदा करते हुए आज के दिन अपने दुश्मनों को माफ करते है और गले लग ते है। ।कोरोना बबा को देखते हुए उन्होंने लोगो से अपील की कि अपने घर पर ईद मनाये ।एक दूसरे के गले ना मिले , हाथ ना मिलाये। अल्लाह से दुआ है कि इस दिन की बरकत से कोरोना वबा को पूरी दुनिया से खात्मा करे। आमीन अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू के सदर हाजी इक़बाल हुसैन ने लोगो से अपील की अपने घरों पर अपनो के साथ ईद की खशी मनाये। समाजिक दूरी कायम करें। मास्क लगाए । बिना  जरूरत घरो से बाहर ना निकले। वंही कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सदर शाहीन परवेज़ ने लोगो को ईद की मुबारक बाद पेश करते हुए अपील की ईद खुशी का पर्व है आप पूरी दुनिया कोरोना वबा से परेशान है इससे बचने की जरूरत है। कोरोना का नया रूप काफी खतरनाक है । घर पर अपनो के साथ ईद की खुशी बांटे । नमाज़ अदा करने वालो में अशद हुसैन ,आशिफ ,आरजू ,आरिफ ,गुलाम अहमद ,सोनू के अलावे बहुत से लोग सामिल थे।

ग्राम समाचार,पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें