Pakur News: उपायुक्त ने किया जिला स्तरीय बैठक सभी वरीय पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण स्तर पर कितने लोगों को कोरोना वायरस टीकाकरण लगाया गया है एवं कितने लोगों को नहीं लगाया गया है। कितने लोग बाहर से आए हुए हैं उन सब की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए टीम गठित कर सर्वे कराएं एवं उक्त लोगों का पूर्ण विवरण के साथ प्रतिवेदन समय सीमा के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया। ऐसा देखा जा रहा है कि बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर आकर अपने आप घर में प्रवेश करते हैं जिसके कोरोना जांच नहीं हो पा रहा है। इन सबको देखते हुए यह टीम गठित कर सर्वे के दौरान जांच करना उचित प्रतीत होता है। उक्त लोगों का प्रतिवेदन में पूर्ण विवरण  होना चाहिए। यदि कोई अफवाह फैलाते हैं तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करने का भी निर्देश दिया। ताकि उनपर कारवाई किया जा सके। साथ ही साथ कितने लोगों को पहला डोज लगा है और कितने का दूसरा डोज पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उन सब की स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट पर अंकित होना चाहिए ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त श्री अनमोल कुमार सिंह , सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री शिवनारायण यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गानंद झा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सुमन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें