Pakur News: पाकुड़िया पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखण्ड के लागडुम पंचायत के चिरूडीह टोला एवम छोटाबरमसिया ग्राम के बीच बहने वाला जेारिया पर पुल निर्माण नहीं होने से  ग्रामीनों केा विशेष रूप से वर्षा के मौसम में   दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बताया जाता है,उक्त जेारिया के साथ पथ निर्माण नहीं किए जाने से चिरूडीह के 4 टेालो के अतिरिक्त काटाल दीघि छोटा बरमसिया ग्राम के दर्जनों ग्रामीन इस रोड व जेारिया नदी को कठिनाई से पार करके छेाटाबरमसिया बीचपहाड़ी राजबाड़ी हाकीमपुर व चौकीसाल विशेष कर मरीजों केा लेकर नलहाटी तथा रामपुरहाट हॉस्पीटल जाने के लिए पी,डब्लु,डी पथ पहुंच कर  बस आटेा पकड़ते हैं ।पर रोड व पुल के नहीं बनने से लोग मायूश रह जाते हैं।.सेामवार को जनाथन हेम्बरम सैलेन टूडु नरेन टूडु सिलवास्टेन टूडु खाड़ो  मुरमू चुन्डा हेम्बरम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लेागों ने बताया कि,उक्त गाडा पर पुल व इससे जुड़ा रोड के निर्माण होने से बड़े पैमाने पर कई ग्रामीन लोगेां के आवागमन में काफी सुविधा के साथ 2 किलो  मीटर दूरी भी कम हेागी और कम समय में ग्रामीन बाहर जरूरी काम के लिए जा आ सकते हैं.लोगों ने गाडा पर पुल तथा पथ नहीं बनने केा लेकर गहरी नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा,केवल 2000 फीट की लम्बाई पर पांच चेक डैम का निर्माण क्या सरकारी राशि का दुरूपयोग नहीं कहा जायेग लेकिन जरूरी पुल व रोड के निर्माण नहीं होने से लेाग काफी नाराज हैं.लोगें ने सरकार से पुल व पथ निर्माण कराने की मांग की है।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें