Pakur News: पाकुड़िया 4 केन्द्रों पर 600 लोगों का लिया गया कोविड सैम्पल स्वाब


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए सोमवार को पाकुड़िया राम सीता चौक ब्लॉक के सामने एवम गनपुरा राधानगर सहित कुल 600 महिला व पुरूषों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया। प्राप्त सूचना के मुताबिक पाकुड़िया राम सीता चौक व प्रखण्ड कार्यालय के निकट बेरियर लगा कर पदाधिकारी पुलिस कर्मी व ग्रामीण पुलिस की सहयोग से आने जाने वाले लोगों को टेम्पो व अन्य वाहनों को रोक कर लोगों से अपना सैम्पल देने की बात कही गई। मौके पर शिवशंकर रविन्द्र सोरेन सामंत मुरमू पिंकी शीला टुडू अनिमा मुरमू तथा कई मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।वहीं प्रखण्ड के बनोग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया रामघाटी पारूलिया बनडीघा व लखीजोल केन्द्र पर कुल 90 लोगों को पहली व दुसरी डोज दी गई।.जिसमें रामघाटी व पारूलिया में मोवाइल सूतना पर आए लोगों का टीका करण की जाने की सूचना है । वैक्सीनेशन व सैम्पल कार्य कर्मों का मानिटरिंग प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथलेश कुमार अंचलाधिकारी किरण डा़ग व सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र के प्रभारी नवल कुमार व आयुष चिकित्सक गंगा शरण साह केन्द्र पर उपस्थित थे। इस अवसर पर विनोद ढाका अटल जी अलखनिरंजन राजकुमार ठाकुर नर्स सबिता हेम्बरम नैनशी किस्कू कथा मेडिकल कर्मियों सराहनीय सहयोग देखी  जा रही है।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें