ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया कोविड19 संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 16 मई से वाइक सहित वाहनों के आवागमन के लिए पास दिखाने के नियम कड़े करने का निर्देश का असर पाकुड़िया में दिखने लगा है।पुलिस की सख्ती से सोमवार को पाकुड़िया में वाहन नहीं के बराबर चले ।.कड़ाई का असर सर्वाधिक वाइक चालकों पर देखा गया।पाकुड़िया डाक बगला के चैाराहे पर पुलिस बल ए,एस,आई गेाविन्द जी के नेतृत्व में सेामवार को आने जाने वाले वाइक चालकों से पास मांगा गया जो,पास नहीं दिखा उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई.वहीं,दुसरी ओर पाकुड़िया प्रखण्ड का सीमावर्ती इलाका राधानगर चेक पेास्ट पर बंगाल व सीमा में प्रवेश करने वालेां केा पास देखा गया।जबकिं,पश्चिम सीमा जहां गोपीकांदर व काठीकु्ड की सीमा पाकुड़िया प्रखण्ड से लगती है । चेक पोस्ट पर पास चेंकिंक कर प्रवेश दिया गया। नये नियम की प्रशासनिक सख्ती से 16 मई से पाकुड़िया में अनावश्यक वाइक सवारों की कमी देखी गई और लोगेेां का अनावश्यक निकला कम देखा गया।प्रशासन की कड़ाई से पाकुड़िया चहल पहल बहुत कम देखी गई और बाजार व सड़कें काफी सुनी सुनी देखी गई.वही,पहले के बनिस्पद महिला पुरूष इन दिनों मास्क लगा कर आते जाते दिख रहे है।स्वास्थ्य सुरच्छा सप्ताह 16 से 27 कड़ाई से पालन कराने में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथलेश कुमार अंचलाधिकारी किरण डाग थाना प्रभारी चदन कुमार गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी तथा सरकारी कर्मचारियोि व पुलिस के जवान काफी सक्रियता से पालन कराने मे जुटे हैं ताकि,जन हित मे कोरोना का चेन को तोड़ा जा सके।
ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें