Pakur News: जिले में कुल 3826 लोगों का कोरोना का सैंपल संग्रह किया गया.


ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार जिले में कोविड19 का सैंपल संग्रह जिले के  विभिन्न जगहों किया गया जिसमे पाकुड़ सदर प्रखंड स्थित मदनमोहनपुर सहित 10 जगहों पर टेस्टिंग सेंटर कुल 147 लोगों का ट्रूनेट के माध्यम से जॉच किया गया एवं एंटीजन कीट के माध्यम से 129 लोगों का  कुल 276 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया। पाकुड़िया प्रखंड के अन्तर्गत सात जगहों पर कोविड टेस्टिंग का कार्य किया गया जिसमें ट्रुनेट के माध्यम से 150 लोगों का एवं एंटीजन कीट के तहत 208 लोगों का तथा आरटीपीसीआर के माध्यम से 272 कुल 630 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया।हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत आठ जगहों पर कोविड टैस्टिंग का कार्य किया गया है ट्रूनेट के माध्यम से 50 लोगों एवं एंटीजन कीट के माध्यम से 468  लोगों का तथा आरटीपीसीआर के माध्यम से 78 कुल 596 लोगों का कोरोना जांच हेतु सैंपल संग्रह किया गया। अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत 13 जगहों पर टेस्टिंग का कार्य किया गया है जो ट्रूनेट के माध्यम से 120 लोगों का एंटीजन कीट के माध्यम से 400 लोगों का एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से 170  कुल 690 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया। लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत 10 जगहों पर टेस्टिंग का कार्य किया गया जिसमें ट्रुनेट के माध्यम से 167 लोगों का एंटीजन कीट के माध्यम से 400 लोगों का एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से 527 कुल 1094 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया। महेशपुर प्रखंड अंतर्गत 8 जगहों पर कोविड टेस्टिंग का कार्य किया गया जिसमें टूनेट के माध्यम से 181 लोगों का एंटीजन कीट के माध्यम से 195 लोगों का एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से 133 कुल  510 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया है। एंटीजन कीट के माध्यम से सैंपल जांच किए गए में से एक (1) पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं सदर अस्पताल सोनाजोरी स्थित टेस्टिंग जांच केन्द्र पर ट्रूनेट के माध्यम से 10 लोगों का एवं एंटीजन कीट के माध्यम से 02 लोगों का तथा आरटीपीसीआर के माध्यम से 18 कुल 30 लोगों का कोविड19 सैंपल संग्रहकिया गया है। इस प्रकार कुल मिलाकर ट्रूनेटके माध्यम से 825, एंटीजन कीट के माध्यम से 1802, एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से 1198, इस प्रकार कुल मिलाकर जिले भर में 3826 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल संग्रह किया गया।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें