Nala News: डीसी एवं एसपी ने बिन्दापाथर में टीका एवं नाला स्थित महेशमुंडा चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

ग्राम समाचार नाला:


उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज तथा पुलिस अधिक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी नाला, उप स्वास्थ्य केंद्र बिंदापाथर के अलावे महेशमुंडा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में डीसी तथा एसपी ने नाला सीएचसी में चल रहे टीकाकरण की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली वही नाला महेशमुंडा स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी से वस्तु स्थिति से अवगत हुए।साथ ही वहां से होकर गुजरने वाले सभी वाहनों में बैठे लोगों तथा राहगीरों को भी कोरोनावायरस टेस्ट कराने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना ई-पास के कोई भी बाहरी राज्य से झारखंड में प्रवेश ना करें उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह पार्ट 2 का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।वही नाला सीएचसी तथा बिन्दापाथर उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है वैक्सीन | वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाए सोशल डिस्टेंस का पालन करें साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें इस दौरान पदाधिकारियों ने टीकाकरण केंद्र पर विधि -व्यवस्था संधारण तथा उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया साथ ही वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। मौके पर नाला प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार , नाला थाना प्रभारी अजीत कुमार , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०नदिया नंद मंडल,नाला तथा बिंदापाथर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

             - मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा). 


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें