Nala News: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर टास्क फोर्स की बैठक


ग्राम समाचार नाला:

नाला प्रखंड सभागार में बुधवार को कोविड-वैक्सीनेशन तथा टेस्टिंग को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने की। इस अवसर पर सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण और रोकथाम को लेकर सहिया एवं सहिया साथियों के द्वारा सर्वेक्षण उपरांत 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-वैक्सीनेशन देने हेतु आवश्यक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई साथ ही माइक्रो प्लान तैयार किया गया कि किस प्रकार स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे तथा वैसे कोविड-संक्रमित लक्षण लोगों को आइसोलेट करेंगे साथ ही कोविड-वैक्सीनेशन तथा टेस्टिंग सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान नाला मेडिकल टीम के द्वारा उपस्थित सभी प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों को रेट टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी गई। इस क्रम में लैब टेक्नीशियन मोहसीन आलम के द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से किस प्रकार किया जाना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने सभी लोगों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सभी लोगों को कोविड  वैक्सीन से आच्छादित करने की अपील की। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार के अलावे अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु, थाना प्रभारी अजीत कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०  नदिया नंद मंडल, नोडल चिकित्सक डॉ० रामकृष्ण बाबू, पशु चिकित्सा पदाधिकारी महेश वर्णवाल , बीपीएम जितेंद्र कुमार पप्पू, लेखा प्रबंधक सूरज कुमार वर्मा, संघनन गयासुद्दीन अंजाम, शिक्षा विभाग के सीआरपी नित्यानंद गोराई, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अजय कुमार दास,  बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी,  जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि, अंचल निरीक्षक श्यामसुंदर बेसरा, कनीय अभियंता कुंदन कुमार, एमपीडब्ल्यू प्रदीप टूडू ,विमल कुमार घोष ,लैब टेक्नीशियन मोहसिन आलम सहित अन्य चिकित्सा कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

         -मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला.


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें