Mohnabank News: तीन महीने से नहीं मिला चौकीदारों को वेतन, आक्रोश

ग्राम समाचार मोहनाबांक:

फतेहपुर थाना क्षेत्र के चौकीदारों को बीते 3 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण काफी आक्रोश दिखाई दे रहे है ।चौकीदारों का कहना कि बीते 3 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण हमलोग के बीच भुखमरी की हालत पैदा हो गई है। आज पूरा देश इस महामारी से बचाव के लिए त्राहिमाम कर रहा है उसी हालत में सभी चौकीदार अपने जान की परवाह किए बिना लोगो का लगातार सेवा दिए जा रहा है, परन्तु चौकीदार के वेतन के प्रति ना ही जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही सरकार ।मालूम हो कि यदि यही सिलसिला जारी रहा तो चौकीदारों के परिवार के समक्ष भूखमरी जाएगी हालांकि अभी से ही उनके परिवारों में भुखमरी कि स्थिति पैदा हो गई है।उसने लिए अपना घर संसार चलाना काफी मुश्किल हो गई है ।चौकीदार संघो का कहना है कि आज पूरे जिले भर के चौकीदार का यही हाल है उनका कहना है कि हमलोग इतनी विकट परिस्थिति में भी अपने परिवार की और खुद की चिंता किए बिना काम कर रहे है फिर भी हमे वेतन क्यों नहीं।मालूम हो कि चौकीदार पर ही अधिकतर विधि व्यवस्था निर्भर करती है लेकिन दुर्भागयवश आज इन्हे ही अपने वेतन के लिए मोहताज होना पड रहा है ।आज उनके परिवार  खाने के लिए लाले पड़ गए है । मौके पर फतेहपुर चौकीदार संघ के सरदार गणेश नाथ सिंह,अर्जुन कुमार,बुधु बाउरी, गोविन्द पाल मानिक मिर्धा, मंगल राय,जीयाराम महतो ने मांग किया कि जल्द से जल्द उनके बकाया राशि दिया जाय ताकि उन्हें भुखमरी के स्थिति से बच सके।

      -राजकिशोर यादव, ग्राम समाचार मोहनाबांक (जामताड़ा). 


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें