Bounsi News: एसपी ने बौंसी थाना का किया निरीक्षण, कांडों के निष्पादन में लापरवाही को लेकर पुलिसकर्मी को दिए आवश्यक निर्देश

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

शनिवार को बौंसी थाना का एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना में कई कांडों के रिकॉर्ड की जानकारी ली एवं कांड की एक-एक कर समीक्षा भी की। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि, अनुसंधानकर्ता के द्वारा कांडों के निष्पादन में शिथिलता बरती जा रही हैं। उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन में लापरवाही को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही कांडों के निष्पादन को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों पर कांडों के निष्पादन में सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एस- ड्राइवर चालक वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसके पूर्व 

सर्वप्रथम थाना परिसर में एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इसके उपरांत एस पी के द्वारा पिछले दिनों बंगाल के आसनसोल के फर्नीचर व्यवसाई से 70000 लूट के मामले की घटनास्थल का जायजा लिया और शगुन फर्नीचर के मालिक से आवश्यक पूछताछ भी की। साथ ही श्याम बाजार में लॉकडाउन के दरमियान दुकान बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर गर्म तेल से हमला करने के मामले को भी श्याम बाजार जाकर देखा एवं आवश्यक जानकारी ली। अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि, थाना का निरीक्षण किया गया है। लंबित केसों के निष्पादन का निर्देश दिया गया है। साथ ही लूट के मामले में कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। साथ ही पुलिस को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश भी दिया गया है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें