Madhepura News: मधेपुरा जिला का 40 वां स्थापना दिवस मनाया गया





ग्राम समाचार, मधेपुरा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में मधेपुरा जिला के चालीसवां स्थापना दिवस के मौके पर मधेपुरा में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय में पौधा रोपा गया। सौरभ कुमार ने बताया कि आज सुबह से मधेपुरा पुरानी बस स्टैंड, सदर अस्पताल, नया बस स्टैंड, परिसर में हमारे यूनियन के द्वारा इस कोरोना महामारी को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है|यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने विश्विद्यालय में पौधा रोपने के बाद कहा कि अब हर वर्ष  मधेपुरा स्थापना दिवस के मौके पर हमारे साथी मधेपुरा को साफ-स्वच्छ व शुन्दर बनाने के लिए साफ -सफाई करेंगे और पौधा रोपने का काम करेंगे|उसी कड़ी में आज सभी जगह ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के बाद अभी विश्विद्यालय के लिए पुराने परिसर में पौधा रोपा गया है और परिसर स्थित भूपेंद्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यर्पण करने के बाद -मधेपुरा जिला के विभूति भूपेंद्र बाबू-बी०पी०मंडल-कृति बाबू के विचारों को याद किया गया है -और हमारे यूनियन के साथियों ने प्रण लिया है कि कि मधेपुरा जिला को सबसे अग्रणी जिला बनाने में हमलोगों को जहाँ भी योगदान देना पड़े हमलोग हर हमेशा देने के लिए तैयार हैं और मधेपुरा को अभी बहुत आगे जाना है|उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन में रहकर किया गया है और इस कोरोना काल में आप सभी भी मास्क पहने-कोरोना गाइड लाइन का पालन करें -और लोकडौन में प्रशासन-डॉक्टर-मेडिकल कर्मचारियों-पत्रकारों का सहयोग करें यही आप सभी जिला वासियों से मेरा आग्रह है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मनीष कुमार, सुशील कुमार, ओम यदुवंशी, शैलेंद्र कुमार शामिल हुए|

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें