Godda News: उपायुक्त ने वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक की






ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में कोविड–19 टीकाकरण से संवंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त ने कि जिले के प्रत्येक प्रखंडों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएं।इस संवंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी एवं एमओआइसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रधान कार्यकारी समिति ( मुखिया), ग्राम प्रधान एवं पीडीएस डीलर माध्यम से सर्वप्रथम गांव में जागरूकता फैलाएं ताकि कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोग अधिक से अधिक संख्या मे जागरूक होकर वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भाग लें । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आपदा प्रबंधन प्रभारी सह विधि शाखा प्रभारी के द्वारा आज हुई बैठक की समीक्षा में राज्य सरकार के द्वारा दिए गए दिशानिर्देश एवं स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर के द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बारे में बताए गए निर्देशों को आपदा प्रबंधन प्रभारी सह विधि शाखा प्रभारी के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उपविकास आयुक्त के द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंड़ो से प्राप्त संदिग्ध कोविड संक्रमित लोगों के डेटा प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रखंडों में पाए गए वैसे मरीज जो संदिग्ध रूप से कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। जिनके सिम्टम्स जांच कर उनकी ट्रूनेट जांच यथाशीघ्र कराई जाए। ताकि सही तरीके से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान कर आवश्यक चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जा सके। साथ ही साथ ऑक्सीमीटर से जांच करने पर जिनका की ऑक्सीजन लेवल 94 से कम है ,उन्हें होम क्वारेंटाइन एवं जिनका की ऑक्सीजन लेवल 90 से कम है उन्हें कोविड केयर अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, विधि शाखा प्रभारी सह आपदा प्रबंधन प्रभारी सुजीत कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी (एमओआइसी), जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें