Godda News: उपायुक्त ने सुंदर पहाड़ी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव ,उपविकास आयुक्त, गोड्डा अंजलि यादव अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  ऋतुराज, के द्वारा संयुक्त रुप से सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत सुंदरपहाड़ी सीएचसी, एवं डमरुहाट पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुंदरपहाड़ी सीएचसी मे बनाए गए 5 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, एवं 10 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पीएचसी डमरू हाट में की गई जिनमें ऑक्सीजन की उपलब्धता, मशीनों की जांच, भोजन, पानी, बिजली, शौचालय एवं साफ सफाई के समुचित प्रबंध की जांच की गई साथ ही साथ कोरोना के तीसरी लहर को लेकर उनके तैयारियों की जानकारियां प्राप्त की गई उन्होंने बताया कि तीसरे लहर में हमें अपने परिवार के साथ साथ बच्चों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है जिनके लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिले के प्रत्येक प्रखंडों के आलावा यहां भी चाइल्ड कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे जिनके लिए फिलहाल 5 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, सीएचसी सुंदरपहाड़ी एवं 5 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पीएससी डमरूहाट में बनाए जाने को लेकर स्थल निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। बाल चिकित्सालय (पैडियाट्रिक वार्ड ) में बच्चों के लिए खासकर, खेलकूद के सामान, डाॕनल्ड डक, मिकी माउस, विभिन्न तरह के पशु पक्षी एवं जानवर का चित्रांकन चाइल्ड कोविड केयर सेंटर में करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बच्चों की माताओं के लिए भी अलग अलग वार्ड का निरीक्षण किया गया जिनमें बच्चे की मां उनकी देखभाल एवं निगरानी सही तरीके से कर सके इसके लिए उन्हें भी अस्पताल में रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी । ज्ञात हो कि सुंदर पहाड़ी प्रखंड अंतर्गत वर्तमान में सीएचसी सुंदरपहाड़ी में 5 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड ,एवं डमरुहाट पीएचसी में 10 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड उपलब्ध है। जिनके लिए कोविड संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें अपने नजदीकी सीएचसी सुन्दरपहाड़ी एवं पीएचसी डमरु हाट में भर्ती कराए जा सकते हैं। महोदय के द्वारा बताया गया कि सुंदरपहाड़ी सीएचसी एवं डमरुहाट पीएचसी में चिकित्सकों, नर्सों, एएनएम एवं वार्ड बॉय की प्रतिनियुक्ति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा यथाशीघ्र किए जाएं ताकि कार्यों का संचालन सुचारु रुप से किया जा सके साथ ही साथ स्वास्थ केंद्रों में जो कमियां पाई गई उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उपविकास आयुक्त के द्वारा वैक्सीनेशन एवं सैंपलिग कार्यों मे भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण एवं सैंपलिग कार्य को सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया। महोदया के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को के कोविड केयर सेंटर के लिए कमरे चिन्हित कर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा भी अस्पताल में उपलब्ध मरीजों की संख्या, रोगियों के जांच के मशीन ,दवा की उपलब्धता, दवा के स्टॉक एवं उनके रिकॉर्ड की जांच प्रतिदिन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उपविकास आयुक्त  के द्वारा बताया गया कि बाल चिकित्सालय कोविड केयर सेंटर में बच्चों पर विशेष ध्यान दिए जाएंगे ताकि उन्हें स्ट्रेस मुक्त रखकर उनकी स्वास्थ्य की स्थिति में यथाशीघ्र सुधार किया जा सके एवं वे सामान्य दिनों की तरह अपनी जिंदगी जी सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी विजय कुमार मरांडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें