Chandan News: पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा चांदन अस्पताल का किया निरीक्षण

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में 20 मई गुरुवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा कोविड-19 संबंधित अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जहां मंत्री के आगमन से पहले अस्पताल परिसर को चकाचक कर दिया गया था। निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने अस्पताल के सभी वार्डो सहित कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया।और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। एवं अस्पताल में में पुर्व से बने कोविड-6 बेडों को, इस अस्पताल के बड़े भवन 

को देख कर यहां 30 बेड का कोविड सेंटर बनाने औऱ सभी सुविधा से लैस युक्त बनवाने का भी भरोसा दिया। साथ में ऑक्सीजन और प्लांट बनाने का भी आश्वासन दिया। बताया की कॉविड संक्रमण खत्म हो जाने के बाद भी बराबर के लिए ऑक्सीजन व्यवस्था बना रहेगा।साथ ही साथ प्रखंड क्षेत्र के बंद पड़े सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र को जल्द से जल्द चालू कराने पर जोर दिया।मंत्री द्वारा अस्पताल की अन्य सुविधाओं की जानकारी के साथ कोविड से निपटने के लिए अन्य तैयारी का जायजा लेते हुए दवा भंडार, स्टोर रूम एएनएम कक्ष,ओडीपी,प्रसव कक्ष का भी अवलोकन किया। साथ ही इस अस्पताल को आधुनिक रूप बनाने का भी भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि झारखंड बिहार की सीमा पर अवस्थित होने के 

कारण खास कर सावन माह में सबसे लंबे कांवरिया पथ का क्षेत्र होने के कारण इस अस्पताल को पूरी तरह तैयार रखा जाएगा। इसी क्रम में चांदन के डाक बंगला परिसर पहुंचे और वीडियो दुर्गाशंकर एवं सीओ प्रशांत शांडिल्य को अवगत कराते बताया कि पुराने डाक बंगला को तोड़कर नए डाक बंगला बनवाने की बात कहा जिस पर मंत्री जी ने उपस्थित लोगों को नए डाक बांग्ला भवन बनाने का भरोसा दिया। हद तो तब देखी गई कि, बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी चांदन प्रखंड पहुंचे, लेकिन 

प्रखंड क्षेत्र के एक भी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित नहीं देखा गया। इस अवसर पर बेलहर विधायक मनोज यादव, चांदन वीडियो दुर्गाशंकर, सीओ प्रशांत शांडिल्य,बेलहर एसडीपीओ प्रेमचन्द्र सिंह,थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन चिकित्सक बालकृष्ण चौधरी,भोलानाथ गोराई, हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज, इत्यादि के साथ एएनएम,आशा, के अलावा छात्र जदयू नेता रजत सिन्हा, भाजपा अरविंद पांडेय,मनोज यादव,दिलीप चौधरी एवं दर्जनों एन डी ए कार्यकर्ता मोजूद थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें