Chandan News: छोटे भाई की बरात से पहले बड़े भाई की उठे अर्थी, हाईटेंशन के तार के चपेट में हुई मौत

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सुइयां थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के मित्तल यादव का बड़े पुत्र सुनील यादव की छोटे भाई की बारात जाने से पहले ही मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि, सुइयां थाना क्षेत्र के तेतरिया निवासी सुनील यादव के छोटे भाई की बुधवार रात बरात जानी थी । इसी क्रम में अपने मवेशियों को लेकर खेत के बहियार की तरफ ले जा रहे थे। जहां पहले से बिजली की हाईटेंशन तार 11000 की यास तुफान की हवा से टूट गया था। जो सुनील यादव उसी रास्ते से ही 

गुजर रहे थे। जिसका टूटे तार का आभास नहीं होने के कारण हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जब अपने को झुलसता देख चित्कार करने लगे। तभी परिजन दौड़ कर आए और आनन-फानन में इलाज हेतु कटोरिया रेफरल अस्पताल की ओर निकल पड़े। जो अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में दम तोड़ दिए। घटना की सूचना मिलते ही, सूइयां थाना प्रभारी देवेंद्र राय, अवर निरीक्षक रामाश्रय प्रसाद व स०अ०नि० अजय कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचकर मृत शव को कब्जे में लेकर 

पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया। इधर मृतक के पत्नी निर्मला देवी के साथ परिजन रो रो कर बुरा हाल है। जिसकी बयान पर सुइयां पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। खास बात यह की आज ही रात को मृतक सुनील यादव के छोटे भाई की शादी होने वाली थी। जहां खुशियां का माहौल रहना चाहिए, वहां गम का माहौल उत्पन्न हो गया। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें