Chandan News: आनंदपुर ओपी पुलिस को मिली कामयाबी, ट्रेक्टर चोरी कर भाग रहे एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बताते चलें कि कटोरिया थाना क्षेत्र के दुलीसार निवासी पंचानन साव पिता स्वर्गीय बाबूलाल साव का महिंद्रा ट्रैक्टर (लाल रंग) घर के सामने रखे बीते रात्रि सोमवार को शातिर चोरों ने उड़ा लिया था। जो कटोरिया सिमुलतला मुख्य मार्ग होते हुए ले भाग रहे ट्रैक्टर को स्थानीय लोगों के द्वारा संदेह होने पर आनंदपुर पुलिस को सूचना दी गई। जिसे देख त्वरित कार्रवाई करते हुए आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक शिव शंकर राम दलबल के साथ खदेड़ते हुए कुरूमटांड मोड़ के करीब ट्रैक्टर इंजन सहित आरोपी को धर दबोचा। जिसकी सूचना पर आए बेलहर प्रक्षेत्र एचडीपीओ प्रेमचंद सिंह, 

कटोरिया थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी, स०अ०नि० विपिन यादव को आनंदपुर ओपी पुलिस ने ट्रैक्टर इंजन सहित आरोपी को सुपुर्द कर दिया। जबकि चोरी की घटना में ट्रैक्टर मालिक पंचानन साव दुलीसार निवासी ने बताया कि, रोज की तरह बिते रात्रि में भी घर के बाहर ट्रेक्टर खड़ा कर सोने चला गया था। सुबह जब हुआ तो स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी प्राप्त हुआ। इधर कटोरिया पुलिस के द्वारा शातिर ट्रैक्टर चोर की पहचान अजय कुमार चौधरी पिता सहदेव चौधरी ग्राम 

नारायणडीह, थाना सतगावां, जिला कोडरमा के रूप में की गई। विदित हो कि 11 मई को भी भैरोगंज बाजार निवासी दिलीप बरनवाल के घर के सामने लगी ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस संबंध में बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि, शातिर चोर ट्रैक्टर चोरी कर हजारीबाग ले जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर बांका जेल भेज दिया जाएगा। साथ में इस घटनाक्रम में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा, जिसकी जांच चल रही है । 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें