Chandan News: चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

 ग्राम समाचार,चांदन( बाँका)। चांदन थाना  के चान्दन हाई स्कूल के समीप एसपी अरविंद कुमार गुप्ता व जिला अधिकारी बांका के निर्देश पर डी टी ओ बांका अशोक कुमार के नेतृत्व में चांदन चांदन थाना के  स०अ०नी० जितेंद्र कुमार तिवारी, चांदन बीडियो दुर्गाशंकर, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के साथ सुरक्षा बल के द्वारा दोपहर गस्ती के दौरान बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। 



जिसमें बगैर ई-पास के बाइक चालक, सवारी वाहन, को रोक रोक कर आवश्यक कागजात,हेलमेट ,डिक्की, लाइसेंस, इंश्योरेंस  इत्यादि की जांच की गई। जांच क्रम में गड़बड़ी पाए जाने वाहनों पर चालकों से जुर्माना वसूला गया। जहां डीटीयू अशोक कुमार की उपस्थिति में लगभग 35000 रुपया के करीब राजस्व वसूला गया। इसी क्रम में बंगाल आसनसोल से कटोरिया के लिए जा रहे दूल्हा सवार वाहन को भी रोका गया। जिसमें जरूरी कागजात के अभाव में उचित जुर्माना भरा गया। ज्ञात हो कि विश्व में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का गाइडलाइन निर्गत करते हुए लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण के अथक प्रयास के बावजूद लोग बेवजह घर से निकलने में बाज नहीं आ रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारीगण मुस्तैदी से रोड पर आकर लोगों को समझा रहे है एवं अवहेलना करने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूलते दिखे। जिससे बेवजह रोड पर फर्राटे मारने वाले बाइक चालकों एवं चार पहिया वाहनों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी हिदायत देते हुए

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष रूप से मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया।

 उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें