Bhagalpur News:जिला शिक्षा पदाधिकारी की वर्चुअल बैठक


ग्राम समाचार, भागलपुर। कोरोना की इस विकट आपदा में उत्पन्न स्थिति में शिक्षकों के सहयोग के लिए आज जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर की अध्यक्षता में जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, विभिन्न शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों, विभिन्न प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, विभिन्न प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों, प्रखंड साधनसेवियों, संकुल समन्वयकों की एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें कोरोना से प्रभावित सभी संवर्ग के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सहयोग हेतु प्रस्तावित भागलपुर शिक्षक कल्याण कोष की कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिये सभी शिक्षक संगठनों ने स्वेच्छा पूर्वक सहयोग करने की अपील की। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने जिला शिक्षा कार्यालय खासकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के हित में सहयोगात्मक पहल के लिये आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि शिक्षक कल्याण कोष के गठन से जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं को काफी लाभ मिलेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राणा झा एवं उपाध्यक्ष योगेश कुमार ने कोरोना से स्वर्गवासी शिक्षक डॉ इसमलाल करहरिया, जिनका उनकी पत्नी और बच्चों को छोड़ पूरे परिवार के कालकलवित होने पर मृत परिजनों के लिये श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी शिक्षकों से इस कल्याण कोष में सामर्थ्य के अनुरूप सहयोग करने की अपील की। नगर पंचायत प्रखंड शिक्षक संघ की प्रदेश उपसचिव सुप्रिया कुमारी ने कल्याण कोष के यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया एवं संघ के सभी पदधारकों से इस कार्य में लग जाने का अनुरोध किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल मीडिया प्रभारी डॉ रवि शंकर ने इस कार्य में शिक्षकों से तन मन धन से सहयोग का अनुरोध किया। प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के सचिव श्यामनन्दन सिंह ने प्रखंड स्तर पर कोष संग्रह हेतु अभियान चलाने का सुझाव दिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कहलगाँव एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीरपैंती ने प्रखंड अंतर्गत सभी शिक्षकों से सहयोग का आह्वान किया। डॉ जी पी सिंह ने इस परोपकारी कार्य में सभी शिक्षकों से सहयोग का अनुरोध किया। वर्चुअल मीटिंग में डॉ रंजीत कुमार, प्रेम शंकर, नगर-निगम साधनसेवी विकास कुमार सिंह, बासुदेव जी, पंकज कुमार, अनोज रजक, उमाकांत कापरी, शेखर सिंह, राजीव कुमार, मुकेश मंडल, अम्बिका प्रसाद, आशुतोष मिश्रा आदि सहित कई शिक्षकों ने अपने विचार रखे। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने जिले के शिक्षकों के नाम अपील जारी करते हुए अधिकाधिक शिक्षकों से शिक्षक कल्याण कोष में सहयोग का आह्वान किया तथा इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षक कल्याण कोष में सहयोग के लिए 11111/-ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक सुपुर्द किया।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें