Rewari News : बस स्टैंड परिसर की धुलाई कर सेनेटाइज़ सफाई अभियान चलाया गया



वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रविवार को रेवाड़ी डिपो के स्टेशन सुपरवाइजर करण सिंह की देखरेख में निर्मल ताऊ ने सफाई अभियान चलाया। जिसमें सभी सफाई कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सफाई अभियान और सेने टाइजेसन अभियान के तहत पूरे बस स्टैंड को सनराइज किया गया और फर्श व रैम्प आदि की वाशिंग की गई। निर्मल ताऊ ताराचंद ने मीडिया को बताया कि वैसे तो सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना की दूसरी लहर के कारण फर्श की धुलाई के साथ साथ सेनेटाइजेसन भी कराया गया है ताकि कोरोना जैसे घातक वायरस से बचा जा सके। 



निर्मल ताऊ ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है इस बीमारी से स्वयं भी बचे और दूसरों की भी बचाएं इसलिए सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। आज रविवार होने  बस स्टैंड पर यात्रियों की कम भीड़ होने के कारण वाशिंग की गई। निर्मल ताऊ ताराचंद ने बताया कि वैसे तो उनकी ड्यूटी चालक के पद पर है लेकिन फ़िलहाल कोरोना के कारण विभाग की और से कोरोना से बचाव के लिए उन्हें बस स्टैंड पर यह जिम्मेदारी सौपी गई है। बस स्टैंड पर आने वाले हर यात्री को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें