रेवाड़ी, 16 अप्रैल। चुनाव आयोग द्वारा 15 जनवरी 2021 को प्रकाशित विधानसभा मतदाता सूची के आधार पर नगर पालिका बावल द्वारा वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार करके 16 अप्रैल 2021 को प्रकाशित कर दी गई है, जो जिला रेवाडी की वैबसाइट के अलावा उपायुक्त कार्यालय, उपमंडल कार्यालय ना. बावल, तहसील बावल व नगर पालिका बावल के कार्यालय में उपलब्ध है।
नगर पालिका बावल के रिवाईजिंग अथोरिटी एवं तहसीलदार बावल मनमोहन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी मतदाता को कोई आपत्ति दर्ज करानी हो तो वह नगर पालिका बावल के कार्यालय में 17, 18, 21 व 24 राजपत्रित अवकाश को छोडकर 26 अप्रैल तक सांय 3 बजे तक दर्ज का सकते है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 से 6 के रिवाईजिंग अथोरिटी तहसीलदार बावल व वार्ड नंबर 7 से 13 तक रिवाईजिंग अथोरिटी नायब तहसीलदार बावल के सम्मुख मतदाता आपत्ति दर्ज करा सकते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें