Rewari News : आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्ति बनवाएं गोल्डन कार्ड : डीसी यशेन्द्र सिंह

रेवाड़ी, 5 अप्रैल। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 30 अप्रैल तक गोल्डन कार्ड बनवाएं जाएगें। इस योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारक को पांच लाख रूपये तक मैडिकल सुविधा लेने का प्रावधान किया गया है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जो भी लाभार्थी है वे वैबसाईट https://mera.pmjay.gov.in/  पर अपना नाम देख सकते है। उन्होंने कहा कि जो इस कार्ड के लिए योग्य है वे नजदीक सीएससी सैंटर पर आधार कार्ड, राशनकार्ड व मतदाता पहचान पत्र ले जाकर अपना कार्ड बनवा सकते है। डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में जुटी है ताकि योजना के तहत पात्र व्यक्ति योजना का लाभ ले सकें। आयुष्मान कार्ड धारक को जरूरत पडने पर 5 लाख रूपए तक की धनराशि का नि:शुल्क उपचार लेने का पात्र है। लाभार्थी देशभर में कहीं भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले प्राईवेट अस्पतालों में उपचार करवा सकते है।
-- सेक सूची 2011 है पात्रता का आधार  
  सिविल सर्जन डॉ सुशील माही ने बताया कि सामाजिक, आर्थिक व जाति आधार पर गणना (सेक) सूची 2011 में शामिल व्यक्ति योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पात्र है। सेक सूची मेंं शामिल सभी पात्र व्यक्तियों का अलग-अलग गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। पात्र व्यक्ति किसी अटल सेवा केंद्र (सीएससी) पर 30 अपै्रल तक आधार कार्ड और राशन कार्ड की प्रति साथ लेकर गोल्डन कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पात्रजन का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 4 सरकारी अस्पताल जिनमें नागरिक अस्पताल, उप-डिवीजन  अस्पताल, 28वीं आईटीबीपी और एसडीएच रेलवे अस्पताल रेवाड़ी तथा 16 प्राईवेट अस्पतालों में विराट, पुष्पाजंलि, एसपी यादव, आरबी यादव, सिगनस, रिटी आई केयर, आईक्यू विजन, कैप्टन नंदलाल, धीर अस्पताल कोसली, आरके यादव सर्जिकल, सावित्री देवी, ललिता मैमोरियल, देव ज्योति, सिंगला, दीप व मार्स अस्पताल शामिल है। विभाग द्वारा सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष जागरूकता व कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया हुआ है।
सिविल सर्जन डॉ सुशील माही ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत जिले में कुल 2 लाख 5 हजार 177 लाभार्थी शामिल है इनमें से 75 हजार लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बन चुका है। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि आयुष्मान योजना के तहत जो भी पात्र व्यक्ति है वे जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि योजना का लाभ मिल सकें।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें