Rewari News : अब तक एक लाख 41 हजार 432 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, धैर्य रखें, घबराए नहीं और अफवाहों से बचें : डा. अशोक

रेवाड़ी, 27 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जिला सचिवालय परिसर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शिविर लगाया गया।, जिसमें 110 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया।



सीएमओ डा. सुशील माही ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारी, अधिकारी व नागरिक टीकाकरण करवाएं, साथ ही मास्क व दो गज की दूरी के नियमों की पालना भी अनिवार्य रूप से करें ताकि किसी को यह बीमारी न हो। सीएमओ डॉ सुशील माही ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य रखें, घबराए नहीं और अफवाहों से बचें। डॉ ने बताया कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको का वेक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा, जिसमें सभी युवा नागरिक वैक्सीन लगवाएं।
सीएमओ ने बताया कि जिला में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए, इसको रोकने के लिए एसएमएस यानि साबुन, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दृढ़ता से किया जाएं।
डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में अब तक एक लाख 41 हजार 432 से अधिक नागरिक कोरोना की डोज ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि एक डोज लग गई और दूसरा भूल गए, ऐसी गलती नहीं करनी है। पहली और दूसरी डोज के बीच करीब एक महीने का अंतराल रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के बाद ही आपके शरीर में कोरोना के खिलाफ शक्ति विकसित हो पाएगी।
बाक्स : इन 40 कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में लगवा सकते है वैक्सीन
सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में सिविल अस्पताल रेवाडी, सब-डिविजन अस्पताल कोसली, सीएचसी बावल, सीएचसी नाहड़, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी मीरपुर व सीएचसी खोल, पीएचसी सीहा, बासदूधा, कसौला, टांकड़ी, संगवाड़ी, डहीना, जाटूसाना, फतेहपुरी, गुडियानी, बव्वा, भाड़ावास, मसानी व धारूहेड़ा, हुड्डा डिस्पैंशरी सेक्टर-4 रेवाडी, अर्बन प्राईमरी हैल्थ सैंटर कुतुबपुर व राजीव नगर जिनमें फ्री कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
वहीं प्राईवेट कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में ललिता मैमोरियल रेवाड़ी, कलावती अस्पताल, मार्स, डॉ एसपी यादव अस्पताल, सिगनस, डॉ अश्वनी सक्सेना, मात्रिका अस्पताल, सिटी हटर््केयर अस्पताल, विराट अस्पताल, वात्सल्य, डॉ केके नगर अस्पताल, यदुंवशी, शान्ति यादव, आरबी यादव अस्पताल, औम धारूहेडा, मेडी औम धारूहेडा व आस्था लैबोरेट्री रेवाड़ी में 250 रूपए प्रति डोज चार्ज देकर कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
डा. अशोक कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिला में कोरोना हेल्प क े लिए 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है और मदद ली जा सकती है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें