ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के दौरान सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार, के द्वारा HRCT CHEST SCAN कराने का दर निर्धारित किया गया है, जो निम्न प्रकार है:-
◆2500 /- रू0 16 Slice Machine के लिए
◆2750/- रू0 16-64 Slice Machine के लिए
◆3000/- रू0 64-256 Slice Machine के लिए
अतः गोड्डा जिला के सभी जांच केन्द्रों जहां HRCT CHEST SCAN करने की सुविधा है, को आदेश दिया जाता है कि वे सरकार द्वारा निर्धारित उपरोक्त रेट चार्ट को अपने अस्पताल/जांच केन्द्रों के बाहर चिपकाते हुए इसका अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। औचक निरीक्षण के क्रम में या किसी अन्य माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर जांच केन्द्र के संचालक के विरूद्ध Disaster Management Act, 2005 & IPC की धारा 188 के तहत् कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें