ग्राम समाचार, पथरगामा:- प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में दूसरा स्थापना दिवस गुरुवार को शाखा प्रबंधक सुभाष किस्कु, बैंक कर्मी नवनीत आनंद तथा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय सचिव नितेश कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर मनाया मनाया गया। इस अवसर पर बैंक परिसर को बैलून तथा तोरण से सुसज्जित रूप से सजाया गया था। इसके बाद बैंक कर्मियों तथा ग्राहकों के बीच केक और मिठाइयां बांटी गई। शाखा प्रबंधक सुभाष किस्कू ने बताया कि 1 अप्रैल 2019 को वनांचल ग्रामीण बैंक तथा झारखंड ग्रामीण बैंक को मर्ज कर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बनाया गया है। क्षेत्रीय सचिव नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड ग्रामीण बैंक और वनांचल ग्रामीण बैंक के मर्ज होने पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की कुल 443 शाखाएं कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने ग्राहकों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी। यह स्थापना दिवस बसंतराय शाखा, महागामा शाखा समेत जिला के सभी शाखाओं में धूमधाम से मनाई गई। मौके पर प्रमोद कुमार दुबे, वर्णवास सोरेन, विनोद मिर्धा, विकास कुमार, करण कुमार, विशाल कुमार, यशवंत कुमार महतो समेत कई ग्राहक उपस्थित थे।
-:अमन राज, पथरगामा:-


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें