ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले में दूसरी बार पूरी शक्ति के साथ कोरोना संक्रमण पूरी तेजी से पाव पसार रहे है। पाकुड़ नगर भी अछूता नहीं रहा है।इससे जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम कर सकते हैं। लोग नियमों की अनदेखी कर संक्रमण बढ़ने में सहयोग कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करें।घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं छह गज की शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) का पालन करने की आवश्यकता है। पर सबसे अधिक इसका दुरपयोग किलनिक में हो रहा है। मास्क कोई शोभ की वस्तु नहीं है। मास्क ऐसे पहने कि नाक व मुंह पूरी तरह ढंके जाएं। मास्क और चेहरे के बीच गैप नहीं हो यानी मास्क ढ़ीला नहीं होना चाहिए। मास्क की अगले हिस्से को गंदे हाथों से बार बार ना छूएं ।मास्क सावधानी से हटाएं ,वह गंदा नहीं हो। प्रत्येक आठ घंटे के बाद मास्क को बदल लें। दोबारा इस्तेमाल करने के लिए कपड़े के मास्क का इस्तेमाल करें। मास्क को अच्छी तरह धो कर सेनेतैजेसन्न जरूर कर ले। सिगल यूज वाले सर्जिकल मास्क इस्तेमाल करते है तो उसे डस्टबिन में डाल कर हाथ को अच्छी तरह से साफ कर ले। पुनः मास्क लगाते समय हाथों को अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल साफ कर लें।और घर से बाहर छह गज की सोशल डिस्टैंसिंग (शारीरिक दूरी) का पालन अवश्य करें।
कौन सा मास्क पहने
कोरोना वायरस की वजह से स्वसन तंत्र इंफेक्शन होता है और इसे रोकने मास्क जरूरी है। बाजार में कई प्रकार के माक्स उपलब्ध है । किंतु बुद्धिजीवियों की माने तो एन 95 मास्क विक्टोरिया और वायरस को सुरक्षा देने में काफी मददगार है। एन 95 माक्स में 6 लेयर होते हैं। जो माइक्रो विक्टोरिया और वायरस को अंदर जाने से रोकने में काफी हद तक सफल है। इसलिए बाजार में एन95 मार्क्स बिक रहे हैं और प्रत्येक व्यक्ति को मार्क्स लगाना चाहिए। कपड़े का बना हुआ मार्क्स भी बाजार में उपलब्ध है
दिल छोटा ना करें
यह जरूरी नहीं की सर्दी खासी बुखार नाक बहने सिर दर्द थकान या उल्टी रहा हो तो आपको वायरस ही हो यह सब कोरोना से मिलते जुलते लक्षण हैं ।डरे नहीं और अपने चिकित्सक या नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच कराएं । यह आम बुखार या सर्दी खासी भी हो सकते हैं। इन दिनों टाइफाइड भी तेजी से चला हुआ है। चिकित्सकों से सलाह लें और मास्क लगाना और दूरी रखना ना भूले।नियमों का अनदेखी ना करें।
ग्राम समाचार,पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें