Chandan News: फरार चल रही महिला अभियुक्त को आनंदपुर पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल

 ग्राम समाचार, चांदन,बांका। (चांदन) आनंदपुर ओपी क्षेत्र बरमसिया निवासी डेगन दास की पत्नी कलावती देवी को गुप्त सूचना के आधार पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक शिव शंकर राम महिला पुलिस दल के सहयोग से भैरोगंज बाजार से गिरफ्तार करने में कामयाब हुए।



ज्ञात हो कि अभियुक्त महिला कलवतिया देवी के साथ अन्य चार व्यक्तियों पर 19 सितंबर 2020 में गांव के ही लोगों के द्वारा 302 का मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त थे, जिसमें अन्य चार व्यक्तियों की पहले ही हिरासत में लिए गए हैं। इसी क्रम में फरार चल रही कलवतिया देवी को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार शाम 4:00 बजे भैरोगंज बाजार करने आई महिला अभियुक्त को गुप्त सूचना पर आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त महिला के ऊपर आनंदपुर ओपी में कांड संख्या 176 /20 के तहत धारा 341 /323 /307/302  हत्या के मामला दर्ज है! जो पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रही थी। जिसे गिरफ्तार कर महिला आरक्षी के साथ बांका जेल भेज दिया।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें