Chandan News: चांन्दन थानाध्यक्ष के साथ अन्य अधिकारियों के द्वारा चलाया गया सघन मास्क चैकिंग अभियान

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिगत दिनों पहले चांदन प्रखंड अंतर्गत दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आई और आज गुरुवार को चांदन बाजार में सधन मास्क चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें चांदन थाना अध्यक्ष रविशंकर कुमार, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर,स्टेट बैंक कर्मी, पोस्ट 

मास्टर इत्यादि ने एस बी आई बैंक से लेकर पुरे चांदन बाजार में करीब दो घंटे तक मास्क चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला। इस दौरान प्रशासन पुलिस ने दोपहिया वाहनों ,ऑटो,बस,ट्रक , वाहनों,निजी चार पहिया वाहनों तथा पैदल 

यात्रियों का भी मास्क चैकिंग किया गया। बिना मास्क पहनने वाले लोगों से 50-50 रुपया जुर्माना लिया गया। साथ ही पुलिस ने बिना मास्क वालों को कोविड-19 के बारे में पाठ पढ़ाकर उन्हें हमेशा मास्क पहनने की बात बताई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर अंचलाधिकारी प्रशांत सांडिल्य एवं थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि, समाज को 

कोरोना संक्रमण से बचें और बचाएं साथ में हमेशा मास्क का उपयोग करना है एवं 2 गज की दूरी बना कर ही रहें। साथ ही बताया कि, चांदन प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण चेकिंग किया जा रहा है। और बगैर मास्क लगाए लोगों को फाइन इसलिए काटा जा रहा है, ताकि याद रहे, जिससे कोरोना संक्रमण होने से बचा जा सके। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें