Chandan News: चांदन पुलिस को मिली सफलता मोबाइल के साथ तीन आरोपी को लिया हिरासत में

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि, बीते दो वर्ष पूर्व विश्व व्यापी श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ के हडखार गांव स्थित आसाम बंगाल धर्मशाला से चोरी की गई 8 मोबाइल में से एक मोबाइल फोन को चांदन पुलिस ने बरामद कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने तीन युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।विदित हो कि बीते दो वर्ष पूर्व श्रावणी मेला के दौरान सहरसा के कांवरियों का एक जत्था आसाम बंगाल धर्मशाला मे ठहरा था।मध्यरात्रि को अज्ञात किसी उचक्के ने 8 मोबाइल की चोरी कर ली थी ।इस मामले को लेकर पिड़त ने चांदन थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी मगर आज तक 

किसी ने भी इस मामले में कोई खोज खबर नहीं ली दी।गुरुवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने सिलजोरी गाॅव निवासी एक नाबालिग लड़की के पास से मोबाइल बरामद की।पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि चांदन बाजार स्थित पुरानी थाना के समीप एक मोबाइल दुकान चलाने वाले मो०साहिल नामक एक युवक से 3हजार में खरीदी थी।जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने साहिल को अपने हिरासत मे ले लिया ।जबकि साहिल की निशानदेही पर आनन्दपुर ओ पी क्षेत्र के नोनियां गांव से चांदन पुलिस ने रोहित यादव को तथा गौरीपुर पंचायत के डुब्बा गांव निवासी विकास झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इस बाबत थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के पूछताछ और उनके निर्देश के आलोक में हिरासत मे लिए गये तिनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें