Chandan News: एक दिवसीय डॉ0 जोश क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित

 ग्राम समाचार, चांदन। चान्दन प्रख्णड में आज 17 अप्रैल 2021, करवा मारन खेल मैदान। बिहार दलित विकास समिति व दलित मुक्ति मिशन द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय डॉ0 जोश कनानाईकिल क्रिकेट टूर्नामेंट करवामरण खेल मैदान में आयोजित किया गया। 



फीता काटकर मैच का उदघाटन दलित मुक्ति के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने किया। खेल का अम्पायरिंग जितेन्द्र कुमार तथा सहायक अम्पायर कृष्ण कुमार ने किया। कमेंट्रेटर बुधन कुमार भारती। खेल 12 ओवर का हुआ। खेल में झाझा प्रखंड के बलियाडीह, टेलवा पंचायत तथा चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी एवं उतरी वारने पंचायत कुल 4 टीम खेले हैं। 



पहले बलियाडीह और उतरी वारने के बीच मैच हुआ, जिसमें 149 रन से उतरी वारने ने जीत हासिल कर बलियादिह को पराजित कर दिया। उसके बाद कुसुमजोरी तथा टेलवा पंचायत के बीच मैच में कुसुमजोरी 142 रन से जीत हासिल किया। फाईन  मैच उतरी वारने और कुसुमजोरी के बीच मैच में 11 रन से उतरी वारने ने जीत हासिल किया। इस प्रकार फाईन मैच में जय कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, और उन्हें सीरीज कप से नवाजा गया। विनर टीम नारायणडीह को तथा रनर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दोनों टीम के सभी 22 खेलाड़ी एक अंपायर,कमिन्ट्रेटर को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मेडल महेंद्र कुमार के हाथों दिया गया। मेडल बाटने वालों में बिहार दलित विकास समिति पटना के वीरेंद्र कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुसुमजोरी श्रीमती सुनीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रानी शर्मा, बिसुंदेव दास, दीनदयाल दास, शिक्षक पंकज कुमार, टिंकू कुमार, देवराज कुमार, जितेंद्र कुमार,धनेश्वर कुमार इत्यादि मौजूद थे।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

  1. न्यूज़ के दौरान जो घटिया एडवर्टाइजमेंट आता है कृपया उसे हटवाने की कृपा करें

    जवाब देंहटाएं