ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के द्वारा जारी आदेश के बाद बुधवार को थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने शाम 4:00 बजे खुली दुकानों को बंद कराया। 4 बजते ही थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ बाजार में गश्त लगाते दिखे। दुकानदारों को सख्ती से हिदायत देते हुए दुकान बंद करने के लिए कहा
गया। मालूम हो कि, जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बुधवार से ही सभी दुकानों को सुबह के 9:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक की खुला रखने का आदेश दिया है। जिसके बाद पहले दिन ही इसका असर बौंसी बाजार में दिखने लगा। जो दुकानें शाम 4:00 बजे तक बंद नहीं हुई थी, उन दुकानों को थानाध्यक्ष ने खुद पहुंचकर बंद कराया। वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र स्थित बंशीपुर गांव में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई
जा रही है। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी बंशीपुर गांव में दुकानदारों को प्रशासन का खौफ नहीं है। बंशीपुर गांव की तमाम दुकानें रात्रि के 8:00 बजे तक खुली थी। एक तरफ तो प्रशासन कड़ी मशक्कत कर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराने में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ बंशीपुर गांव के दुकानदार इन आदेश एवं गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा
रहे हैं। वे ना तो मास्क का प्रयोग करते हैं और ना ही ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए कहते हैं। यहां तक कि अपनी-अपनी दुकानें रात्रि के 8:00 बजे तक खुली रखते हैं। प्रशासन की आंख में धूल झोंकने का काम इन दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है। इन दुकानदारों द्वारा कोरोना संक्रमण को खुली चुनौती दी जा रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें