Rewari News : शिक्षा के मदिर में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मशार, छात्रा से प्रोफ़ेसर ने फ़ोन पर की गन्दी बात


रेवाड़ी के सैक्टर 18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की एक छात्रा से उसी कॉलेज के प्रोफ़ेसर द्वारा फ़ोन पर गंदी बात करने का मामला सामने आया है। घटना 02 मार्च की है लेकिन छात्रा द्वारा अपनी सहपाठी छात्राओं को बताने पर मामला उजागर हुआ। जिसके बाद एबीवीपी छात्र संगठन ने मुद्दे को लपक लिया और आज कॉलेज के गेट पर धरना देकर आरोपी प्राफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कॉलेज प्राचार्य और जिला उपायुक्त के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। छात्रा की और से प्रोफ़ेसर पर आरोप लगाए गए है कि परीक्षा में पास करवाने और नंबर बढ़ाने की एवज में आरोपी लेक्चरर उसे फ़ोन पर अश्लील बाते करता है और सेक्सुअल हैरेसमेंट करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से दाबाव बना रहा है। गुस्साई छात्राओं ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी प्रोफ़ेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कॉलेज के मुख्य द्वार पर बैठ गए और शिक्षा के मंदिर में घूम रहे ऐसे हवस के भेड़ियो से बेटियों को बचाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। सूचना पाकर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्राएं नहीं मानी दोपहर तक छात्राये जिला उपायुक्त को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी रही। जिसके बाद प्रशासन की और से एसडीएम रविंद्र यादव और डीएसपी अमित भाटिया मॉडल टाउन थाना पुलिस दल बल के साथ कॉलेज पहुंचे और पीड़ित छात्रा से पूछताछ के बाद मामले  जाँच शुरू कर दी है। फ़िलहाल तीन मांगो को लेकर एबीवीपी द्वारा डीएसपी और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपा गया। एबीवीपी के प्रांतीय प्रवक्ता सौरभ यादव ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं का शोषण किया जा रहा है। पहले भी कई किस्से हो चुके है जिन्हे वहीं पर दबा दिया जाता है। आरोपी प्रोफ़ेसर गोवेर्मेंट महिला कॉलेज में असोसिएट प्रोफ़ेसर के साथ एग्जाम सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी दी गई है। आरोप है कि प्रोफ़ेसर ने छात्रा के साथ फ़ोन पर अश्लील बाते की नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की। फ़िलहाल इस पुरे घटनाक्रम की ऑडियो रिकॉर्डिंग और फ़ोन के चैट मैसेज पुलिस सौप दिए गए है आरोपी प्रोफ़ेसर छुट्टी लेकर फरार चल रहा है। वहीँ इस पुरे मामले में कॉलेज प्रबंधन का रवैया भी सवालो के घेरे में है जो दस दिन बीत जाने के बाद भी बजाय कुछ कार्रवाई के आरोपी लेक्चरर को बचाने में लगे रहे। मीडिया ने जब कॉलेज प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रा की और से ऐसी कोई शिकायत ही नहीं दी गई है आज तीन मांगो का एक ज्ञापन देकर गए है जिस पर विभाग को लिखा गया है। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें