Rewari News : डीसी ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर की समीक्षा, 35 कोविड वैक्सीनेशन सैंटरों में लगवा सकते है वैक्सीन

रेवाड़ी, 12 मार्च। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोविड वैक्सीन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में जाकर टीम प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि शनिवार व रविवार को पंचायत, समाज एवं कल्याण, महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग की टीम 200-200 गांवों में कोविड-वैक्सीन का प्रचार-प्रसार करें तथा राजस्व अधिकारी की टीम कॉल सैंटर के माध्यम से लोगों को इसके बारे में बताएं।



डीसी यशेन्द्र सिंह आज जिला सचिवालय में कोविड वैक्सीन की टास्क फोर्स की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में 35 जगह कोविड वैक्सीन सैंटर बनाए गए है, जिनमें 23 सरकारी व 12 निजी अस्पताल शामिल है। डीसी ने बताया कि सभी सरकारी कोविड वैक्सीन संस्थाओं में कोविड वैक्सीन फ्री लगाई जा रही है, जबकि निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन की प्रति डोज के 250 रूपए चार्ज किए जाएगें।
डीसी ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सावधानी बरतना जरूरी है, साथ ही मास्क व दो गज की दूरी के नियमों की पालना भी अनिवार्य रूप से करें ताकि किसी को यह बीमारी न हो। डीसी ने लोगों से अपील की है कि वे धर्य रखें, घबराए नहीं और अफवाहों से बचें।
सीविल सर्जन डॉ सुशील माही ने बताया कि कोविड वैक्सीन सैन्टर की हैल्पलाइन नंबर 108 व 01274-250764 पर कॉल करके कोविड वैक्सीन के बारे में सूचना ले सकते है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अशोक ने बैठक में बताया कि सोमवार को कोविड वैक्सीन के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को कभी भी कोविड वैक्सीन उपरोक्त संस्थाओं में लगवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु व फ्रन्र्ट लाइन वर्कर जो रह गए है वे वैक्सीन लगवाएं।
बाक्स:- इन 35 कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में लगवा सकते है वैक्सीन
सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में सिविल अस्पताल रेवाडी, सब-डिविजन अस्पताल कोसली, सीएचसी बावल, सीएचसी नाहड़, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी मीरपुर व सीएचसी खोल, पीएचसी सीहा, बासदूधा, कसौला, टांकड़ी, संगवाड़ी, डहीना, जाटूसाना, फतेहपुरी, गुडियानी, बव्वा, भाड़ावास, मसानी व धारूहेड़ा, हुड्डा डिस्पैंशरी सेक्टर-4 रेवाडी, अर्बन प्राईमरी हैल्थ सैंटर कुतुबपुर व राजीव नगर जिनमें फ्री कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
वहीं प्राईवेट कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में ललिता मैमोरियल रेवाड़ी, कलावती अस्पताल, मार्स, डॉ एसपी यादव अस्पताल, सिगनस, डॉ अश्वनी सक्सेना, मात्रिका अस्पताल, सिटी हर्ट् केयर अस्पताल, विराट अस्पताल, वात्सल्य, डॉ केके नगर अस्पताल व आस्था लैबोरेट्री रेवाड़ी में 250 रूपए प्रति डोज चार्ज देकर कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
बैठक में एडीसी राहुल हुड्डïा, डीआरओ विजय यादव, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीएसपी हंसराज, सीएमजीजीए डॉ मृदुला सूद, डीएसडब्ल्यूओ रेनू बाला, पीओ आईसीडीएस संगीता यादव, नगरपरिषद ईओ अभय सिंह, डीईईओ सूरजभान, डॉ दीपक वर्मा, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें