Rewari News : सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन

महिला के साथ छेडछाड करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले मे एक आरोपी गिरफतार 

थाना रोडहाई पुलिस ने रोडहाई क्षेत्र के किसी एक गांव मे महिला के साथ रात के समय रास्ते मे छेडछाड करके जान से मारने की धमकी देने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। आरोपी य़ुवक महिला के हि गांव का है। जांचकर्ता ने बतलाया की पिडिता महिला ने अपनी दि हुई शिकायत मे बतलाया की गत 21 मार्च को करीब 9.00 बजे रात के समय वह अपने प्लाट मे जा रही थी तब उसके हि गांव का एक युवक पिछे से आकर उसकी बांथ भर ली तथा उसके साथ छेडछाड करने लग गया ओर कहने लगा कि किसी को बताया तो जान से मार दुंगा ओर वंहा से भाग गया। पुलिस को शिकायत मिलने पर पिडिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। तथा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

धुलण्डी के त्योहार पर बलवाडी धाम मेले मे पुलिस पार्टी पर हमला करके सरकारी डयूटि मे बाधा डालकर सरकारी गाडी के शीसे तोडकर क्षतिग्रस्त करने के मामले मे कुल 6 आरोपी गिरफ्तार-



थाना खोल पुलिस ने धुलण्डी के त्योहार पर बलवाडी धाम पर पुलिस पार्टी पर हमला करके सरकारी डयूटि मे बाधा डालकर सरकारी गाडी के शीशे तोडकर क्षतिग्रस्त करने के मामले मे कार्यवाही करते कुल 6 आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान बलवाडी निवासी असोक कुमार, पंकज, अजित, प्रेमविर व नरदिप  तथा राजस्थान के परागपुरा निवासी आशिब खान के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की गत 29 मार्च को बलवाडी धाम पर मेला डयूटि पर पुलिस को सुचना मिली की 10-15 लडके हुडदंग करके दुकानदारो के साथ तोडफोड कर रहे  है। तब पुलिस ने वंहा पर पहुंचकर उन लडको को समझाने कि कोशिश की तो उन लडको ने पुलिस पार्टी पर पथराव शुरु कर दिया जिससे पुलिस कर्मचारी को चोटे आई तथा सरकारी गाडी को क्षतिग्रस्त कर दि थी। पुलिस ने उन लडको के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त कुल 6 आरोपियो असोक कुमार पुत्र प्रताप सिंह, पंकज पुत्र बलवंत, अजित पुत्र रोहताश, प्रेमविर पुत्र रघुबीर व नरदिप पुत्र फोजू सिंह निवासी बलवाडी तथा आशिब खान पुत्र शोकत अली निवासी परागपुरा राजस्थान को सोमवार को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरसत मे भेज दिया है।     

पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाड़ी में विदाई समारोह आयोजित-  

-पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने फूलमालापगड़ी व उपहार देकर किया सम्मानित




पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मिटिंग हाल में आज दिनांक 30.03.2021 को पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने पुलिस विभाग से 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले इएसआई सुबेसिंह व इएएसआई लिछमन सिंह को उनकी सेवानिवृत के अवसर पर फूलमाला पहनाकरपगड़ी बांधकर व उपहार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री अभिषेक जोरवाल भा.पु.से. ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत कठिनाई भरे जीवन में अपनी ड्यूटी को तय करके सुखमय व स्वस्थ शरीर लेकर अगर पुलिसकर्मी व अधिकारी सेवानिवृत होते है तो यह क्षण उस अधिकारी के लिये खुशी भरा होता है। उन्होने कहा कि पुलिसकर्मी के लिये उसकी ड्यूटी के दौरान बहुत उतार-चढाव आते है, लेकिन बिना भयडर,दबाव के वह ईमानदारी व लग्न के साथ अपने काम को पूरा करते है। इस सफलता के पीछे पुलिसकर्मी के परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता है। जिसके बल पर वह अपने कार्य को विवेकपूर्ण व लोगों को न्याय दिलवाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है । सेवानिवृत होने वाले इएसआई सुबेसिंह ने 35 वर्ष 5 महीने पुलिस विभाग में अपनी सेवा दी वहीँ इएएसआई लिछमन सिंह ने 31 साल 6 महीने पुलिस विभाग में अपनी सेवा दी है। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। इस अवसर की शोभा बढाने के लिये उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री हंसराजउप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री अमित भाटियाउप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री मोहम्मद जमालउप पुलिस अधीक्षक बावल श्री राजेश कुमारउप पुलिस अधीक्षक कोसली श्री मुकेश कुमार सहित रेवाड़ी जिले के सभी थाना प्रभारीचौकी प्रभारी सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के सभी अधिकारी/कर्मचारी व सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के परिजन उपस्थित रहे।

 

पुलिस अधीक्षक रेवाडी द्वारा मिटिंग हाल में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो व सभी प्रबन्धक थाना, सीआईए इन्चार्ज, सभी चौकी प्रभारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा इन्चार्जो  के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया



पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने जिला मे वर्ष 2021 मे घटित हुए अपराधो के बारे मे सभी थाना प्रभारियो से गहनता से पुछताछ की है। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित मामलो का जल्दी से जल्दी निपटारा करे व शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करें।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देश दिए कि अधिकारी पुराने व लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटान करें कोई भी दरखास्त व मुकदमा लंबित न रहे। अनुसंधान अधिन केसों का निपटारा जल्दी से जल्दी  करे। चिह्नित अपराधों के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी घटनास्थल पर स्वयं जाकर अनुसंधानकर्ता को निर्देश दें व गाइडलाइन के अनुसार ही अनुसंधान करवाएं। उन्होने बतलाया की जिस स्थान पर बार चोरी या लूट की घटनाए हो रही है वंहा पर स्पेशल डयूटिंया लगाकर अपराध पर रोक लगाए। समय समय पर अपने अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा गस्त पट्रोलिंग करे ,पूर्व अपराधियों को समय समय पर चैक करे। तथा उद्धोषित अपराधियो को पता लगाकर उन्हे गिरफतार करे। मुकद्मो मे बकाया दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करे  ।

महिला विरुद्ध अपराध व अन्य मामलों में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करवाएं। यदि कोई झूठा मुकदमा दर्ज करवाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी-2 श्री अमित भाटियाउप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री हंसराज, उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी श्री मो. जमाल, उप पुलिस अधीक्षक कोसली श्री मुकेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक बावल श्री राजेश कुमार व सभी थाना प्रबन्धक, सीआईए इन्चार्ज रेवाडी व धारुहेडा, सभी चौकी इन्चार्ज, सभी ब्रान्च प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाडी मौजूद रहे।

 

राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 48 पर बनीपुर चौक से दिल्ली की तरफ 500 मीटर पर सर्विस लाईन पर रविवार की रात को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक नोजवान युवक की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। थाना कसोला पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचकर्ता ने बतलाया की रविवार की रात को गस्त के दौरान एन.एच. 48 पर बनीपुर चौक के नजदीक सर्विस रोड पर एक नोजवान युवक जख्मी हालात मे पडा हुआ दिखाई दिया, जिसकी सांसे चली रही थी। तब पुलिस ने एम्बुलैंस बुलाकर उस युवक को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया । जंहा पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। तब पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुक्दमा दर्ज करके जांच शुरु कर दि है। मृतक के पास ऐसा कोई कागजात नही मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। नाश को शिनाख्त हेतू सामान्य अस्पताल रेवाडी के मारचरी मे रखा हुआ है। जांचकर्ता ने बतलाया की युवक ने स्लेटी रंग की जर्सी , निला लोअर जिसकी साईड तिन लाल रंग की पट्टी है। रंग सावंला , हस्ट पुष्ट शरीर , लम्बाई 5 फुट 7 इंच उम्र लगभग 22 साल है। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें