ग्राम समाचार न्यूज़ : कोसली जाटूसाना क्षेत्र के अंतरगर्त आने वाले वाले गावं चौकी नंबर 1 पर लगे टोल नाके को हटवाने के लिये 21 गावों के लोगो द्वारा धरना प्रदर्शन दिन रात 24 घंटे दिया जा रहा है ! ग्रामीणों द्वारा होली का त्यौहार भी धरना स्थल पर बनाया गया ! इसके साथ ग्रामीणों का कहना है की जब तक ये टोल टैक्स पूर्ण रूप से नहीं हटाया जायेगा तब तक धरना स्थल पर विरोध इसी तरह जारी रहेगा !
इसके साथ ग्रामीणों का कहना है की अगर ये टोल टैक्स जल्दी नहीं हटाया गया तो सड़क जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे और पूरे जोर शोर के साथ सड़क जाम की जाएगी ! धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों का कहना है की जिस तरह से सरकार द्वारा हमारे क्षेत्र के साथ भेदभाव और आर्थिक शोषण किया जा रहा है ये अन्याय हम सहन नहीं करेंगे और धरना स्थल से तभी उठेंगे जब गावं चौकी नंबर 1 मे स्थित टोल टैक्स पूर्ण रूप से हट जायेगा ! धरने मे प्रमुख रूप से बिटू कतोपुरी, एडवोकेट उमेश यादव, बिट्टू जीवड़ा, बिंटू ठेकेदार, कमल यादव, अजित पहराजवास, सतीश यादव, यशदेव, धर्मबीर आदि शामिल रहे!

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें