Rewari News : कोविड-19 के कारण भाजपा मंडल ने जनहित में होली मिलन समारोह किया स्थगित

रेवाड़ी मंडल भाजपा के अध्यक्ष दीपक मंगला ने  जिला अध्यक्ष हुकुम सिंह यादव के आदेश तथा हरियाणा सरकार के द्वारा जारी की गई होली संबंधी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया। दीपक मंगला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक तौर पर होली खेलने संबंधी गाइडलाइन जारी की हैं जिसमें हरियाणावासियों को सार्वजनिक तौर पर होली खेलने से मना किया गया है। क्योंकि कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। 



दीपक मंगला ने कहा कि सभी देशवासियों को जिनकी आयु 45 वर्ष या उससे अधिक है को अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए जिससे कि कोरोना के प्रकोप को कम किया जा सके। दीपक मंगला ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार लोगों की आपसी नफरत को दूर करने का त्यौहार है, सभी लोग मिलझुल कर यह त्यौहार मनाते है। परंतु कोरोना के कारण आज सभी लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। होलिका की पावन अग्नि में अपने सभी दुर्गुणों व नफरत को जलाकर सभी व्यक्तियों को प्रेम पूर्वक रहना चाहिए। इस कोरोना काल में सभी व्यक्तियों को अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ फूलों की या केसर व चंदन का टीका लगाकर त्यौहार मनाना चाहिए ताकि कोरोना का प्रकोप ना फैलें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें